रामलीला के मंच पर अश्लील डांस! तार-तार हो रही पुरूषोत्तम राम की ‘मर्यादा’, मूक दर्शक बनी पुलिस
नईदिल्ली। दशहरा का समय आने वाला है, ऐसे में देश में कई जगहों पर रामलीला का मंचन होता है, इसका उद्देश्य यह है कि लोग मर्यादा पुरुषोत्तम के चरित्र से सीख लें। इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जहां मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम की मर्यादा को तार तार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रामलीला मंचन के दौरान के कुछ ऐसे वीडियो इन दिनों वायरल हो रहे हैं जो शर्मसार कर रहे हैं। बिजनौर के हल्दौर में रामलीला के मंचन के दौरान आयोजकों ने सारी सीमाएं लांघ दीं और यहां मंच पर ही अश्लील डांड हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो जिले के हल्दौर, फीना, स्योहारा समेत अन्य कई जगहों के बताई जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इनसबके बावजूद पुलिस और प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं। आरोप तो यह भी है कि कुछ राजनीतिक लोगों के हस्तक्षेप के कारण अफसर कुछ नहीं कर पा रहे हैं।
- क्षेत्र में स्योहारा के साथ-साथ दर्जनों स्थानों पर आदर्श रामलीला का मंचन किया जाता रहा है। लेकिन वर्तमान में रामलीला कमेटी के कुछ आयोजकों ने चंद रुपये के लालच में रामलीला के मंचन को बदनाम कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जो स्योहारा के मोहल्ला रियासत में चल रही आदर्श रामलीला मंचन के दौरान की बताई जा रही है।
- वीडियो में अश्लील नाच होता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने पर कमेटी के आयोजक तरह तरह की सफाई देने में लगे हैं। मंगलवार को वीडियो के वायरल होने पर कई लोगों ने पुलिस प्रशासन से अश्लील डांस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
- इसके बावजूद न तो पुलिस ने कोई कार्रवाई की और न ही प्रशासनिक अफसरों ने इस ओर कोई ध्यान दिया। सूत्रों की माने तो राजनीतिक दबाव के चलते ऐसा हुआ था। अब मेले की अनुमति का समय पूरा हो चुका है। ऐसे में अफसर डांस पार्टी बंद होने की बात कह रहे हैं।
- हल्दौर गुदड़ी मेले में पिछले 15 दिन से अश्लील नृत्य चल रहा था। कमाल यह है कि मेले की अनुमति देते समय नृत्य न होने की शर्त रखी गई थी, इसके बावजूद बेरोकटोक गुदड़ी मेले में अश्लील नृत्य चला। इसकी वीडियो भी खूब वायरल हुई।
- फीना में भी डांस पार्टी की किसी स्तर से अनुमति नहीं थी, इसके बावजूद करीब दस दिन यहां पर भी रात के समय डांस पार्टी चली। खूब अश्लील नृत्य हुआ, लेकिन यहां पर भी पुलिस और प्रशासनिक अफसर मूकदर्शक बनने के अलावा कुछ न कर सके।

Facebook







