PM Narendra Modi In Lakshadweep : समुंदर की गहराई में पहुंचे पीएम मोदी, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं ये तस्वीरें
PM Narendra Modi In Lakshadweep : समुंदर की गहराई में पहुंचे पीएम मोदी, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं ये तस्वीरें
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार और बुधवार को तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने लक्षद्वीप में समुद्र किनारे सैर की और अपने इस अनुभव को तस्वारों के द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया।
- तस्वीरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्नॉर्कलिंग करते दिख रहें हैं जिसमें वे लाइफ जैकेट पहने और ऑक्सीजन पाइप लगाते नजर आ रहें हैं।
- समुद्र के अंदर के अनुभव को तस्वीरों के माध्यम से दिखाया गया हैं जिसमें समुद्र में पाए जाने वाले कोरल और मछलियां नजर आ रही हैं।
- एक और तस्वीर हैं जो पानी के अंदर की हैं जिसमें समुद्र में पाए जाने वाली प्रकृति की खूबसुरती नजर आ रही हैं।
- लक्ष्यदीप में समुद्र के किनारें पर बैठ शांत वातावरण में लहरों को सुनते दिखे प्रधानमंत्री मोदी।
- समुद्र के किनारें पर चलते हुए हवाओं को महसुस करते तस्वीरों के साथ लिखा हैं जो लोग अपने अंदर के रोमांच को अपनाना चाहते हैं, उनके लिए लक्षद्वीप आपकी सूची में होना चाहिए।
- साथ ही अपने प्रवास के दौरान, मैंने स्नॉर्कलिंग का भी प्रयास किया – यह कितना आनंददायक अनुभव था।
- लक्षद्वीप के बारे मे और कहा है कि प्राचीन समुद्र तटों पर सुबह की सैर भी शुद्ध आनंद के क्षण थे।

Facebook










