Sara Ali Khan ने बोल्ड ड्रेस में दिखाईं दिलकश अदाएं, लिखा ‘काश कभी यूं हो ना..’
- एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर फैंस के साथ अपने फोटोज और फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं। (फोटो साभारः Instagram @saraalikhan95)
- सारा अली खान ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जो की इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें वो बेहद ग्लैमरस लग रही है। (फोटो साभारः Instagram @saraalikhan95)
- इन मोनोक्रोम तस्वीरों को एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। तस्वीरों में वो एक गेट के सामने खड़े होकर दिलकशा पोज देती दिख रही हैं। (फोटो साभारः Instagram @saraalikhan95)
- सारा तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने एक शायरी को अपने कैप्शन में लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘काश कभी यूं हो ना हसरतें ना जुनून हो, तेरा ख्याल हो और तू हो दिल में बस सुकून हो।’ (फोटो साभारः Instagram @saraalikhan95)
- सारा के इन फोटोज को इंस्टाग्राम पर उनके फैंस दिल खोलकर लाइक कर रहे हैं। तस्वीरों को अब तक 9 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। (फोटो साभारः Instagram @saraalikhan95)
- सारा इसके अलावा वो फिल्म द इम्मोर्टल अश्वत्थामा में अभिनेता विक्की कौशल के साथ अहम किरदार प्ले करती नजर आने वाली है। (फोटो साभारः Instagram @saraalikhan95)
Sara Ali Khan Hot pics
Also see – नोरा फतेही ने दिखाया हुस्न का जलवा, कहा- किस करना चाहती हूं, पिक्स

Facebook








