Shehnaaz Gill at Lalbaugcha Raja: सिद्धार्थ की पुण्यतिथि पर लालबागचा गणपति के दर्शन करने पहुंची अभिनेत्री शहनाज गिल, चेहरे पर दिखे मायूसी के भाव
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला की पहली डेथ एनिवर्सरी के बाद यह शहनाज गिल की पहली सार्वजनिक उपस्थिति है। यह सिद्धार्थ शुक्ला की पहली पुण्यतिथि थी। ऐसे में उनके चेहरे पर मायूसी के कुछ भाव झलक रहे थे।
- सबकी चहेती अभिनेत्री शहनाज गिल को मुंबई के लालबागचा में गणपति बप्पा के दर्शन के दौरान स्पॉट किया गया। वह अपने भाई शहबाज बदेशा के साथ नजर आईं।
- यलो सूट में पहुंचीं शहनाज किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। शहनाज को येलो कलर के खूबसूरत सूट और प्लाजो में देखा जा सकता है। शहनाज के सूट पर खूबसूरत डिजाइन है। हाथों में सिल्वर चूड़ियां, कानों में बड़े ईयररिंग्स पहने शहनाज काफी खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने माथे पर काली बिंदी भी लगाई हुई हैं।
- बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला की पहली डेथ एनिवर्सरी के बाद यह शहनाज गिल की पहली सार्वजनिक उपस्थिति है। यह सिद्धार्थ शुक्ला की पहली पुण्यतिथि थी। ऐसे में उनके चेहरे पर मायूसी के कुछ भाव झलक रहे थे।
- सलमान खान की फिल्म ’किसी का भाई, किसी की जान’ का टाइटल 5 सितंबर को अनाउंस किया गया है। इस फिल्म में शहनाज गिल भी डेब्यू करेंगी। सोमवार को फिल्म का नया लुक टीजर रिलीज कर दिया गया है। अभी तक शहनाज के बॉलीवुड डेब्यू की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई थी, मगर अब सलमान खान ने इस टीजर के साथ शहनाज की एंट्री भी कंफर्म कर दी है।
- दरअसल, इन तस्वीरों में शहबाज अपनी बहन शहनाज को संभालते हुए भी दिखे थे। शहबाज सफेद कलर की टी-शर्ट के साथ व्हाइट जींस पहने हुए थे और उनके हाथ पर बना टैटू भी साफ दिखा जो उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद बनवाया था। इस टैटू को देखकर शहनाज के फैंस काफी इमोशनल हो गए।
>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<

Facebook







