साउथ एक्ट्रेस ने डेढ़ लाख रुपए की साड़ी पहनकर फैंस को किया शॉक, तस्वीरें देखकर यूजर्स बोले ‘रॉयल क्वीन’
Trisha Krishnan surprised the fans in a saree worth Rs 1.5 lakh तृषा एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक फैशन आइकॉन भी हैं।
- तृषा एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक फैशन आइकॉन भी हैं। वे अक्सर अपने बेबाक अंदाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर देती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर कुछ दिलचस्प तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है। मिनिमल मेकअप और साड़ी में अभिनेत्री गजब ढा रही है।
- रॉयल ब्लू कलर की कढ़ाई और क्रिस्टल से सजी हुई साड़ी के साथ तृषा ने नेकलाइन क्वार्टर-स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया है। वे इस ट्रेडिशनल लुक में अपनी अपकमिंग फिल्म PS 2 के ऑडियो लॉन्च में पहुंची थी, जहां पर कोई उन्हें निहारता रहा।
- टिश्यु सिल्क साड़ी की कीमत लाखों में बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस साड़ी की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए के करीब है। इसे मशहूर डिज़ाइनर गीतिका कनुमिली ने डिजाइन किया है जो इससे भी कई गुना एक्सपेंसिव साड़ियों को डिजाइन करती हैं।
- इसमें कोई संदेह नहीं कि साड़ी में तृषा का ये रूप मंत्रमुग्ध करने वाला है। वहीं अभिनेत्री ने डायमंड ज्वैलरी के साथ अपने लुक क रॉयल वाइब्स दी है। वे एक राज घराने की प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं।
- चोकर नेकलेस, मैचिंग इयरिंग्स और रिंग उनके लुक को अट्रैक्टिव बना रही है। उन्होंने बोल्ड आई मेकअप, ग्लॉसी लिप्स, ब्लश्ड चीक्स और हाइलाइटेड चीकबोन्स के साथ अपने लुक को पूरा किया।
- इसमें कोई संदेह नहीं कि साड़ी में तृषा का ये रूप मंत्रमुग्ध करने वाला है। वहीं अभिनेत्री ने डायमंड ज्वैलरी के साथ अपने लुक क रॉयल वाइब्स दी है। वे एक राज घराने की प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं। चोकर नेकलेस, मैचिंग इयरिंग्स और रिंग उनके लुक को अट्रैक्टिव बना रही है।

Facebook








