ये है भोजपुरी फिल्मों की हॉट स्टार “लूलिया”, जिनकी अदाओं के है सभी दिवानें
- “लूलिया” के नाम से पहचान बनाने वाली निधि झा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। निधि झा काफी कम समय में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली हैं।
- भोजपुरी फिल्मो में आने से पहले निधि टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ ,सपने सुहाने लड़कपन के, अदालत और बेइंतहा से फेमस हुईं। इसके बाद निधि झा ‘क्राइम पेट्रोल’ में भी काम किया इसके अलावा सावधान इंडिया और आहट में भी नज़र आ चुकी हैं।
- भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 2016 में की थी। निधि झा की पहली फिल्म थी गदर जो कि साल 2016 की सुपर डुपर हिट फिल्म साबित हुई।
- इसके बाद निधि झा ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट भोजपुरी फ़िल्में की जैसे सत्या, जिसका ये वाला गाना बहुत फेमस हुआ ‘लूलिया मांगेले’ जिससे निधि झा को लोग “लूलिया” से ही जानने लगे।
- निधि झा सत्या फिल्म के बाद स्वर्ग, गैंगस्टर दुल्हनिया, क्रेक फाईटर, दिलवर, मंदिर वहीं बनेगा जैसी कई भोजपुरी फिल्मो में अपने एटिंगसे भोजपुरी दर्शकों के दिलों को जीत चुकी हैं।
- निधि झा भोजपुरी एक्ट्रेस साथ-साथ बहुत अच्छी डांसर भी हैं, भोजपुरी फिल्मों में निधि कई आइटम नंबर भी कर चुकी हैं। निधि झा बहुत की कम फोटोशूट करवाती है। इनकों भोजपुरी फिल्मों की सबसे हॉट आइटम डांसर भी कहा जाता है। निधि की टीवी से पड़े पर्दे तक की कहानी काफी शानदार रही है।

Facebook








