Ghum Hai…की इस बोल्ड बाला की टॉपलेस तस्वीरों ने मचाई सनसनी, एक बार तो नहाते हुए शेयर की थी फोटो
गुम है किसी के प्यार में छोटे परदे के पॉपुलर शोज में से एक है। कम वक्त में सीरियल की स्टारकास्ट ऑडियंस की बीच खासी पॉपुलर हो चुकी है। हर सितारा अपने रियल नाम की बजाय ऑनस्क्रीन किरदार से ज्यादा पॉपुलर हो चुका है। इन्हीं में एक शिवानी बुआ का किरदार है जो कि एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा निभा रही हैं। वैसे तो गुम है किसी के प्यार में शिवानी चव्हाण कम ही नजर आती हैं लेकिन उनका किरदार काफी अहम है। स्क्रीन पर यामिनी मल्होत्रा इसे बखूबी निभा रही हैं।
- अभिनेता नील भट्ट आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा के लीड रोल वाले इस सीरियल में हर किरदार खास है इसी सीरियल में शिवानी चव्हाण का रोल निभाकर दर्शकों के दिलों को जीत रही हैं पंजाबी फिल्मों से आई अदाकारा यामिनी मल्होत्रा। Credit: Yamini Malhotra Instagram
- अभिनेत्री यामिनी मल्होत्रा के साथ अगस्त 2021 में एक हादसा हुआ था। यामिनी मल्होत्रा की चलती कार में आग लग गई थी और हादसे के वक्त वो कार में सवार थीं। हालांकि इस दुर्घटना में यामिनी बाल बाल बची थीं। आग की लपटों को देखते ही वो अपनी गाड़ी से नीचे उतर गईं और देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गई थी। हादसे के बारे में यामिनी ने बताया था, ‘मैं अपने रोज के दिनों की तरह ही मंगलवार की रात को भी ड्राइव के लिए निकली थी। जुहू के बाद मैं लोखंडवाला की तरफ मैं जा रही थी। जैसे ही मैंने गाड़ी चलाना शुरू किया देखा बोनट में से धुआं उठ रहा है। मैं कुछ भी समझ पाती उससे पहले ही आग की लपटे तेज हो गईं। ये सब बहुत भयानक था और इतनी तेज से आग फैली की मैं हैरान रह गई।’ यामिनी के इस मामले की पुलिस शिकायत भी कराई थी। Credit: Yamini Malhotra Instagram
- Yamini Malhotra जब जब परदे पर आती हैं तो उन्हें देखकर फ्रेशनेस का अहसास होता है. वह कितनी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं, उनकी तस्वीरें जोरशोर से बयां करती हैं। अपने लुक और फैशनसेंस से वह सीरियल की लीड आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा को भी टक्कर देती हैं। Credit: Yamini Malhotra Instagram
- यामिनी असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं और आए दिन वो अपनी सेक्सी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस का हर अंदाज काफी कातिलाना लगता है। Credit: Yamini Malhotra Instagram
- यामिनी मल्होत्रा फिलहाल सिंगल हैं और वो अभी किसी को डेट भी नहीं कर रही हैं। इसका खुसाला खुद गुम है किसी के प्यार की एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया था। Credit: Yamini Malhotra Instagram
- यामिनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें लाखों यूजर्स फॉलो करते हैं। उनका इंस्टाग्राम तमाम स्टाइलिश फोटोज से भरा हुआ है। Credit: Yamini Malhotra Instagram

Facebook








