Ghum Hai…की इस बोल्ड बाला की टॉपलेस तस्वीरों ने मचाई सनसनी, एक बार तो नहाते हुए शेयर की थी फोटो

गुम है किसी के प्यार में छोटे परदे के पॉपुलर शोज में से एक है। कम वक्त में सीरियल की स्टारकास्ट ऑडियंस की बीच खासी पॉपुलर हो चुकी है। हर सितारा अपने रियल नाम की बजाय ऑनस्क्रीन किरदार से ज्यादा पॉपुलर हो चुका है। इन्हीं में एक शिवानी बुआ का किरदार है जो कि एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा निभा रही हैं। वैसे तो गुम है किसी के प्यार में शिवानी चव्हाण कम ही नजर आती हैं लेकिन उनका किरदार काफी अहम है। स्क्रीन पर यामिनी मल्होत्रा इसे बखूबी निभा रही हैं।

Modified Date: December 4, 2022 / 05:43 am IST
Published Date: December 4, 2022 5:43 am IST

 

 

 ⁠

लेखक के बारे में