बिना कोचिंग ही क्रैक कर दी यूपीएससी की परीक्षा, 23 रैंक लाकर आईएएस अफसर बनी गांव की बिटिया
UPSC AIR 23 Tapasya Parihar: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा को देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इस परीक्षा में कुछ उम्मीदवार पहले ही प्रयास में सफल हो जाते हैं, वहीं कुछ उम्मीदवार प्रयासों के बाद भी सफल नहीं हो पाते। आज हम एक ऐसी IAS ऑफिसर की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के अपनी कड़ी मेहनत से 2017 में यूपीएससी परीक्षा पास कर ऑल इंडिया रैंक 23 भी हासिल की और आईएएस अधिकारी बन गईं।
- IAS ऑफिसर तपस्या परिहार का जन्म 22 नवंबर 1992 को नरसिंहपुर के जोवा गांव में हुआ था। यह गांव मध्य प्रदेश में स्थित है। तपस्या की उम्र 29 साल है।
- बचपन से ही तपस्या पढ़ाई में काफी अच्छी रही हैं। उनकी स्कूल की पढ़ाई सेंट्रल स्कूल से हुई और यहाँ से पढ़ते हुए तपस्या ने 10वीं और 12वीं दोनों ही क्लास में टॉप किया।
- टॉप करने के बाद परिवार के लोगों को यह लगने लगा था कि वे UPSC के लिए तैयारी कर सकती हैं। तपस्या परिहार काफी मेहनती भी हैं।
- इसके बाद तपस्या अपनी आगे की पढ़ाई नेशनल लॉ सोसाइटीज़ लॉ कॉलेज, पुणे से लॉ में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके साथ ही वे दिल्ली आ गईं और UPSC की तैयारी करने लग गईं।
- तपस्या परिहार ने दिल्ली में रहते हुए करीब ढाई साल तक UPSC की तैयारी की तथा दो बाद एग्जाम भी दी। पहले प्रयास में तपस्या प्री भी नहीं निकल पाई थी। जिसके बाद तपस्या दूसरे अटेम्प की तैयारी में लग गई।
- UPSC की तैयारी के दौरान तपस्या को उनके घरवालों का पूरा साथ मिला। इस समय में खासकर वे अपनी दादी से काफी सपोर्ट पाती रहीं।
- इस दौरान तपस्या कड़ी मेहनत करने में लग गई और अपने स्टडी व स्ट्रेटजी के तरीकों में बदलाव भी की। तपस्या ने पढाई पर फोकस कर साथ ही नोट्स बनाए और प्रश्नों को ज्यादा से ज्यादा सॉल्व की।
- कड़ी मेहनत के बाद दूसरे अटेम्प में तपस्या परिहार ने ऑल इंडिया 23 वीं रैंक हासिल की और सफल होने के बाद तपस्या एक IAS ऑफिसर बन गईं।
- तपस्या परिहार की शादी गर्वित गंगवार के साथ हुई है। गर्वित गंगवार एक IFS ऑफिसर हैं। दोनों की जोड़ी को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद भी करते हैं।
- तपस्या और गर्वित की यह शादी भी काफी चर्चा में रही। दरअसल शादी में तपस्या ने कन्यादान के लिए मना कर दिया और अपने पिता से कहा कि मैं कोई दान करने की चीज नहीं हूँ।
- आज तपस्या परिहार को देख काफी लोग मोटिवेट होते हैं। क्योंकि तपस्या एक किसान की बेटी होते हुए UPSC सिविल सेवा जैसे कठिन परीक्षा में टॉप किया और अपनों का नाम रोशन कर दुनिया के लिए मिसाल बन गईं।

Facebook













