क्यों उड़ती है निरहुआ-आम्रपाली के अफेयर की अफवाहें? अभिनेत्री जता चुकी है ऐसी ख्वाहिश
Why are the rumors of Nirahua-Amrapali affair? actress has expressed such desire: क्यों उड़ती है निरहुआ-आम्रपाली के अफेयर की अफवाहें?....
- आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। वहीं दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ भी किसी पहचान में मोहताज नहीं है। आए दिन आम्रपाली और निरहुआ के अफेयर की अफवाहें उड़ती हैं।
- भोजपुरी इंडस्ट्री में हमेशा ही आम्रपाली दुबे और निरहुआ के अफेयर की खबरें उड़ती रहती हैं। बता दें आम्रपाली और दिनेश लाल यादव की जोड़ी पहली बार ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ फिल्म में दिखाई दी थी.
- ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ फिल्म में इनकी जोड़ी ऐसी जमी कि इसके बाद ये हर जगह साथ नजर आने लगे। इस फिल्म को लोगों ने बेहद पसंद भी किया। वैसे तो आम्रपाली ने सभी बड़े भोजपुरी स्टार्स के साथ काम किया है, लेकिन सबसे ज्यादा फिल्म निरहुआ संग ही की हैं।
- फिल्म हो या कोई टीवी शो निरहुआ और आम्रपाली को अकसर ही साथ में देखा जाता है। इसी वजह से आए दिन दोनों के अफेयर की खबरें सुर्ख़ियों में बनी रहती है।
- इतना ही नहीं यहां तक कि जब निरहुआ आजमगढ़ से उपचुनाव में खड़े हुए, तो आम्रपाली लगातार उनके सपोर्ट में खड़ी दिखाई दीं।
- आपको जानकर शायद हैरानी हो लेकिन आम्रपाली कितनी ही बार निरहुआ जैसा पार्टनर पाने की ख्वाहिश जता चुकी हैं।
- इसके साथ ही निरहुआ भी आम्रपाली को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते। निरहुआ कभी गाना गाकर आम्रपाली को खास बताते हैं, तो कभी सोशल मीडिया पोस्ट लिख कर।

Facebook









