Harbhajan Singh On Bulldozer Action: ड्रग्स माफियाओं पर बुलडोजर एक्शन! पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जताया विरोध, कहा- ‘घर तोड़ने के मैं हक में नहीं’

Harbhajan Singh On Bulldozer Action: ड्रग्स माफियाओं पर बुलडोजर एक्शन! पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जताया विरोध, कहा- 'घर तोड़ने के मैं हक में नहीं' |

Harbhajan Singh On Bulldozer Action: ड्रग्स माफियाओं पर बुलडोजर एक्शन! पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जताया विरोध, कहा- ‘घर तोड़ने के मैं हक में नहीं’

Harbhajan Singh On Bulldozer Action | Source : File Photo

Modified Date: March 19, 2025 / 12:32 pm IST
Published Date: March 19, 2025 12:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ सरकार की सख्त कार्रवाई जारी है।
  • कई शहरों में नशा तस्करों के घरों को गिराया जा रहा है।
  • हरभजन सिंह किसी का भी घर तोड़े जाने के हक में नहीं हैं।

चंडीगढ़। Harbhajan Singh On Bulldozer Action: पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ सरकार की सख्त कार्रवाई जारी है। कई शहरों में नशा तस्करों के घरों को गिराया जा रहा है। इस पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य एवं मशहूर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का बयान भी सामने आया है। हरभजन सिंह किसी का भी घर तोड़े जाने के हक में नहीं हैं। हरभजन सिंह ने कहा है कि अगर कोई नशा बेचता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

read more: Employees Bonus Latest News: कर्मचारियों की बल्ले बल्ले! इस महीने के अंत तक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा बोनस, सरकार ने किया ऐलान 

Harbhajan Singh On Bulldozer Action: सांसद हरभजन सिंह ने कहा, नशे के खात्मे के लिए नशा तस्करों पर कार्रवाई होनी चाहिए। जो नशा तस्करी कर रहे हैं उन्हें पकड़ना चाहिए, जो नशा भेज रहे हैं, उसपर कार्रवाई की जानी चाहिए और उन्हें सीखना चाहिए, कि जो नशा है, वह सब की सेहत के लिए बहुत ही खराब है। उन्होंने कहा, किसी का घर तोड़ने के मैं हक में नहीं हूं। अगर किसी का घर बना हुआ है, छत मिल ही गई है, तो उसे किस तरीके मिली है। उस पर कार्रवाई हो, लेकिन घर नहीं तोड़ा जाना चाहिए।

 ⁠

 

बता दें कि आम आदमी पार्टी शासित पंजाब में इन दिनों नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। नशे का व्यापार करने वाले आरोपियों के घरों को ढहाया जा रहा है। पंजाब सरकार में मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा, किसी को नहीं बख्शेंगे। पंजाब में जो भी नशा का कारोबार करेगा, बख्शा नहीं जाएगा। या तो नशे के कारोबार छोड़ दो या फिर पंजाब छोड़ दो। सरकार को पता है कि ये नशे का कारोबार कैसे छुड़वाना है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years