कपिल शर्मा को हार्ट अटैक पराठे खिलाने वाले वीर दविंदर सिंह पर ​हुआ केस दर्ज, पुलिस ने कमरे में बंद करके की पिटाई, जानें क्या है पूरा मामला

कपिल शर्मा को हार्ट अटैक पराठे खिलाने वाले वीर दविंदर सिंह पर ​हुआ केस दर्ज! It was costly to feed heart attack paratha to Kapil Sharma

कपिल शर्मा को हार्ट अटैक पराठे खिलाने वाले वीर दविंदर सिंह पर ​हुआ केस दर्ज, पुलिस ने कमरे में बंद करके की पिटाई, जानें क्या है पूरा मामला

It was costly to feed heart attack paratha to Kapil Sharma

Modified Date: December 31, 2023 / 12:59 pm IST
Published Date: December 31, 2023 12:59 pm IST

It was costly to feed heart attack paratha to Kapil Sharma : नई दिल्ली। पंजाब के जालंधर के मॉडल टाउन के वीर दविंदर सिंह अपने हार्ट अटैक पराठों के लिए जाने जाते हैं। अब वीर दविंदर सिंह को कॉमेडियन कपिल शर्मा को पराठे खिलाना काफी महंगा पड़ गया है। वह अक्सर अपनी दुकान देर रात 2 बजे तक खोले रखते थे जिसकी वजह से पुलिस ने दविंदर सिंह पर मामला दर्ज किया है।

 

इतना ही नहीं दविंदर सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि उनके साथ बंद कमरे में बदसलूकी और मारपीट हुई भी की है। बता दें कि हाल ही में दो पहले ही उनकी दुकान पर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने परिवार के साथ हार्ट अटैक वाले पराठे खाने के लिए पहुंचे थे। पुलिस को जैसे ही इस बात का पता चला कि कपिल शर्मा वहां आए हैं एसएचओ ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें बंद कई घंटों तक कमरे में बंद रखा। उनके साथ बुरा बिहेव किया।

 ⁠

read more : Coronavirus in India Today: देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े, मुंबई, केरल, कर्नाटक सहित इन राज्यों में शुरू हुआ मौत का सिलसिला

बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ अपनी ससुराल जालंधर पहुंचे थे। यहां उन्होंने मॉडल टाउन के मशहूर हार्ट अटैक वाले देसी घी के पराठों का स्वाद लिया था। कपिल शर्मा ने वीर दविंदर के पराठे खाने के बाद उनकी खूब तारीफ भी की थी। उन्होंने वहीं सड़क पर खड़े होकर चाय भी पी थी।

केस दर्ज होने का ये है पूरा मामला

एसएचओ अजायब सिंह ने बताया कि उन्हें इलाका वासियों ने शिकायत दी थी। वीर दविंदर सिंह रात 10 से रात 2 बजे तक पराठे खिलाने का काम करता है। जो लोग इसके पास खाने के लिए आते हैं, वह गंदगी फैलाते हैं। इस बारे में वीर दविंदर सिंह को एसपी हेड क्वार्टर ने भी समझाया था लेकिन वह फिर भी नहीं माना। पुलिस कर्मचारियों को इसके पास भेजा तो इसने उनके साथ गलत व्यवहार किया, जिनकी सारी वीडियो उनके पास है। इसके बाद वीर दविंदर सिंह के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years