Punjab News: दिल्ली धमाके के बाद 10 और आतंकी गिरफ्तार, बड़े अटैक की थी साजिश

Punjab News: दिल्ली धमाके के बाद 10 और आतंकी गिरफ्तार, बड़े अटैक की थी साजिश

  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 05:15 PM IST,
    Updated On - November 13, 2025 / 05:28 PM IST

Punjab News

HIGHLIGHTS
  • लुधियाना पुलिस ने ISI समर्थित ग्रेनेड हमले के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया
  • 10 आरोपी गिरफ्तार, जो पाकिस्तान और मलेशिया नेटवर्क से जुड़े थे
  • घनी आबादी वाले इलाकों में धमाका करने की साजिश नाकाम हुई

लुधियाना: Punjab News दिल्ली धमाके के बाद लु​धियाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ISI-पाकिस्तान समर्थित ग्रेनेड हमले के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस बाबत डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने आईएसआई-पाकिस्तान समर्थित ग्रेनेड हमले के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस बाबत पुलिस ने विदेशी संचालकों के 10 प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया है।

Punjab News विदेशी नेटवर्क से जुड़े थे आरोपी

जांच के शुरुआती नतीजों से खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी मलेशिया में बैठे तीन गुर्गों के जरिए पाकिस्तान स्थित संचालकों से सीधे संपर्क में थे ताकि एक हथगोले को उठाने और उसकी डिलीवरी में समन्वय स्थापित किया जा सके।

संचालकों ने राज्य में इन लोगों को दहशत फैलाने के मकसद से घनी आबादी वाले इलाकों में धमाका करने का काम सौंपा गया था। पंजाब में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आतंकवाद को खत्म करने और सीमा पार आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पुलिस ने कितने लोगों को गिरफ्तार किया है?

लुधियाना पुलिस ने 10 प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो विदेशी नेटवर्क से जुड़े थे।

इस साजिश के पीछे कौन था?

इस मॉड्यूल के पीछे ISI और पाकिस्तान स्थित संचालक थे, जिनके संपर्क में आरोपी लगातार थे।

आरोपी विदेशी नेटवर्क से कैसे जुड़े थे?

गिरफ्तार आरोपी मलेशिया में बैठे तीन एजेंटों के माध्यम से पाकिस्तान स्थित संचालकों से सीधे संपर्क में थे।