Republic Day 2023 : गणतंत्र दिवस पर सीएम हुए ‘हाइपर’, परेड में राज्य की झांकी शामिल नहीं करने पर केंद्र सरकार पर लगा दी आरोपों की झड़ी
Republic Day 2023: CM became 'hyper' on Republic Day, accused the central government of not including the tableau of the state in the parade
Punjab government reallocates portfolios of five cabinet ministers
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को गणतंत्र दिवस परेड से अपने राज्य की झांकी को ‘‘जानबूझकर’’ बाहर करने के लिए भाजपा नीत केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह केंद्र की सत्ता में बैठे लोगों की ‘‘संकुचित मानसिकता’’ का परिचायक है। मान ने यहां शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब के साथ यह ‘‘भेदभाव’’ पूरी तरह से ‘‘अनुचित और अवांछनीय’’ है।
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के योगदान को प्रदर्शित किए बिना कोई भी राष्ट्रीय दिवस मनाना अकल्पनीय है। उन्होंने कहा “आज दिल्ली में हो रही गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में पंजाब की झांकी नहीं है। पंजाब की झांकी क्यों नहीं है?मान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ”यह खराब नीयत का नतीजा है।” उन्होंने आरोप लगाया कि यह केंद्र की ‘‘संकुचित मानसिकता’’ का परिचायक है।
इससे पहले बुधवार को मान ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए राज्य की झांकी को शामिल नहीं करने पर भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। एक वीडियो संदेश में मान ने कहा था कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब और पंजाबियों ने 90 प्रतिशत योगदान दिया। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह हों, उधम सिंह हों, लाला लाजपत राय हों, करतार सिंह सराभा हों, मदन लाल धींगरा हों और देश को आजादी दिलाने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले और जेल जाने वाले हजारों अज्ञात शहीद हों…।

Facebook



