School holiday: यहां स्कूलों में बढ़ गया शीतकालीन अवकाश, अब इस तारीख तक बंद रहेंगे विद्यालय

School holiday: शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार ठंड और खराब मौसम के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पहले निर्धारित छुट्टियों की अवधि समाप्त होने के बाद स्कूल खुलने थे

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 03:56 PM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 03:56 PM IST

School holiday, file image

HIGHLIGHTS
  • कड़ाके की ठंड और ठिठुरन का असर
  • पंजाब राज्य में छुट्टियों में इजाफा किया गया
  • विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय

लुधियाना: School holiday, पंजाब राज्य में कड़ाके की ठंड और लगातार पड़ रही घनी धुंध को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है। अब प्रदेश के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूल 7 जनवरी तक बंद रहेंगे।

आपको बता दें कि शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार ठंड और खराब मौसम के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पहले निर्धारित छुट्टियों की अवधि समाप्त होने के बाद स्कूल खुलने थे, लेकिन मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए छुट्टियों में इजाफा किया गया है।

कड़ाके की ठंड और ठिठुरन का असर

School holiday, पिछले कुछ दिनों से पंजाब के कई जिलों में शून्य विजिबिलिटी, कड़ाके की ठंड और ठिठुरन का असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा भी लगातार छुट्टियां बढ़ाने की मांग की जा रही थी।इसे लेकर अब शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्कूल अब 8 जनवरी से नियमित रूप से खुलेंगे। वहीं मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे भी आवश्यकतानुसार निर्णय लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें