Panchayat polls in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 77.06 प्रतिशत मतदान, 43 विकास खंडों में हुआ मतदान

panchayat polls in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 77.06 प्रतिशत मतदान

  •  
  • Publish Date - February 20, 2025 / 10:30 PM IST,
    Updated On - February 20, 2025 / 10:53 PM IST

panchayat polls in Chhattisgarh. image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान
  • दूसरे चरण में 77.06 प्रतिशत मतदान हुआ
  • दूसरे चरण के लिए 43 विकास खंडों में 9,738 मतदान केंद्र बनाए गए

रायपुर: panchayat polls in Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ में बृहस्पतिवार को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ, जिसमें 77.06 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया, ”आज राज्य के 43 विकास खंडों में पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रही। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दूसरे चरण में 77.06 प्रतिशत मतदान हुआ। कई मतदान केंद्रों से अंतिम मतदान के आंकड़े अभी प्राप्त नहीं हुए हैं इसलिए मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है। मतदान मतपत्रों के माध्यम से हुआ।”

read more: गुजरात सरकार ने 2025-26 के लिए 3.70 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया

दूसरे चरण के लिए 43 विकास खंडों में 9,738 मतदान केंद्र बनाए गए

उन्होंने बताया कि सात जिलों वाले बस्तर संभाग में नक्सली खतरे के कारण मतदान का समय सुबह 6:45 बजे से दोपहर दो बजे तक था, जबकि अन्य जगहों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ। राज्य में पंचायत के चुनाव तीन स्तरों पर होते हैं- ग्राम पंचायत (गांव), जनपद पंचायत (ब्लॉक) और जिला पंचायत (जिला)। पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होते। दूसरे चरण के लिए 43 विकास खंडों में 9,738 मतदान केंद्र बनाए गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में वार्ड पंच के लिए 65,716, सरपंच के लिए 15,217, जनपद पंचायत सदस्यों के लिए 3,885 और जिला पंचायत सदस्यों के लिए 699 उम्मीदवार मैदान में थे।

उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को पंचायत चुनाव के पहले चरण में 27,210 वार्ड पंच, 3,605 सरपंच, 911 जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के 149 पदों के लिए चुनाव हुआ था, जिसमें 81.38 प्रतिशत मतदान हुआ था। तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 23 फरवरी को होना है। अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक चरण में वोट डाले जाने के तुरंत बाद संबंधित मतदान केंद्रों पर मतगणना की जा रही है।

read more:  Gwalior News: “चोर हूं मुझे शांति से चोरी करने दो नहीं तो सबको मार डालूंगा”, चोरी करने से पहले लिखता है पत्र, मामला जान पुलिस भी हुई हैरान

1. छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव कितने चरणों में हो रहे हैं?

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव तीन चरणों में हो रहे हैं। पहला चरण 17 फरवरी को संपन्न हुआ, दूसरा चरण 20 फरवरी को हुआ, और तीसरा व अंतिम चरण 23 फरवरी को होगा।

2. पंचायत चुनाव किस स्तर पर आयोजित किए जाते हैं?

पंचायत चुनाव तीन स्तरों पर होते हैं: ग्राम पंचायत (वार्ड पंच और सरपंच) जनपद पंचायत (ब्लॉक स्तर) जिला पंचायत (जिला स्तर)

3. दूसरे चरण के मतदान का प्रतिशत क्या रहा?

दूसरे चरण में लगभग 77.06% मतदान दर्ज किया गया, हालांकि अंतिम आंकड़े आने पर इसमें बढ़ोतरी हो सकती है।

4. क्या पंचायत चुनाव दलीय आधार पर होते हैं?

नहीं, पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होते। उम्मीदवार निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ते हैं।