Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान राम भक्तों को परोसे जाएंगे 50 तरह के स्वादिष्ट व्यंजन, यहां देखें मेनू

Delicious Dishes will Be Served to Ram Devotees अयोध्या में राम भक्तों को परोसे जाएंगे बंगाली रसगुल्ला, लिट्टी चोखा समेत 50 स्वादिष्ट व्यंजन

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान राम भक्तों को परोसे जाएंगे 50 तरह के स्वादिष्ट व्यंजन, यहां देखें मेनू

Delicious Dishes will Be Served to Ram Devotees

Modified Date: January 14, 2024 / 05:07 pm IST
Published Date: January 14, 2024 5:07 pm IST

Delicious Dishes will Be Served to Ram Devotees: 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में होने जा रहा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम के लिए जोरो-शोरो से देशभर में तैयारियां चल रही है। अयोध्या में इस कार्यक्रम के साक्षी बनने जा रहे श्रद्धालुओं के लिए भी कई इंतजाम किए जा रहे है। जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा समारोह नजदीक आ रहा है, अयोध्या को नई, भव्य और दिव्य अयोध्या के रूप में सजाने की तैयारी तेज हो गई है।

Delicious Dishes will Be Served to Ram Devotees: इसी कड़ी में इस भव्य कार्यक्रम के दौरान अयोध्या में विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए भंडारा और ओपन फूड कोर्ट के माध्यम से 50 स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाएंगे। भक्तों के लिए अयोध्या में लिट्ठी चोखा, राजस्थानी दाल बाटी चूरमा, पंजाबी तड़का, दक्षिण भारतीय मसाला डोसा, इडली, बंगाली रसगुल्ला जैसी चीजे मेनू में शामिल हैं।

Delicious Dishes will Be Served to Ram Devotees: यूपी, पंजाब, दक्षिण भारत, बंगाल, राजस्थान महाराष्ट्र जैसे अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग फूड कोर्ट बनाए जा रहे हैं जहां मेहमानों और भक्तों के लिए अलग-अलग राज्यों के लोगों की ओर से व्यवस्था की गई है। भक्तों द्वारा आयोजित किए जा रहे भंडारे में विशेष फल और कुट्टू की रोटी और साबूदाना खीर भी मेनू का हिस्सा हैं। इस खास मौके पर दिल्ली से एक विशेष मशीन लाई गई है जो एक बार में 10 हजार इडली परोसेगी।

 ⁠

ये भी पढ़ें- Balliya Ram Mandir: अयोध्या की तर्ज पर 22 जनवरी को बलिया के राम मंदिर में भी होगा प्राण प्रतिष्ठान, सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करता ये मंदिर

ये भी पढ़ें- Donation For Desh: खुद के कैंपेन में कांग्रेस नेताओं को ही नहीं दिलचस्पी, यहां के बड़े नेताओं ने अभी तक नहीं दिया चंदा

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...