Ram Mandir Inauguration: आज अयोध्या जाएंगे सीएम योगी, PM के कार्यक्रम को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक

Ram Mandir Inauguration: आज अयोध्या जाएंगे सीएम योगी, PM के कार्यक्रम को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक

Ram Mandir Inauguration: आज अयोध्या जाएंगे सीएम योगी, PM के कार्यक्रम को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक
Modified Date: December 28, 2023 / 09:55 am IST
Published Date: December 28, 2023 9:55 am IST

अयोध्या: Ram Mandir Inauguration अयोध्या में रामलला की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए देशभर के लोगों को बेसब्री से इंतजार है। 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। जिसकी तैयारी जोरो से चल रही है। तैयारियों का जयजा लेने कि लिए लगातार सूबे के मुखिया सीएम योगी लगातार अयोध्या का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर आज योगी आदित्यनाथ अयोध्या का दौरा करेंगे। अयोध्या दौरे में योगी आदित्यनथा के कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।

Read More: Guna Bus Accident : गुना बस एक्सीडेंट के मृतकों के परिजनों को मिलेगी 4 लाख रुपए की सहायता राशि, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान 

ये होंगे सीएम के अयोध्या में कार्यक्रम

Ram Mandir Inauguration तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम योगी 11:30 बजे राम कथा पार्क हैलीपैड पहुंचेगे। जिसके बाद 11:35 पर हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करेंगे। 11:50 पर राम जन्मभूमि का दर्शन करेंगे। इसके अलावा दोपहर की आरती में भी शामिल होंगे। जिसके बाद 12 बजे स्थलीय परियोजनाओं का निरिक्षण करेंगे। फिर एक बजे सीएम सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। 1:30 बजे PM के कार्यक्रम को लेकर आयुक्त सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे। 3:05 पर पुलिस लाइन हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

 ⁠

Read More: Road Accident in Guna: डंपर और यात्री बस के बीच टक्कर के बाद लगी भीषण आग, मौके पर 13 लोगों की मौत, 14 लोग घायल 

अयोध्या में राम मंदिर में आरती की पास के लिए भक्तों की कतार

आपको बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए दूर दूर से लोग आएंगे। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अभी से लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। अब राम मंदिर की आरती के लिए पास की बिक्री भी शुरु हो चुकी है। लोग आरती में शामिल होने के लिए अभी से पास खरीद रहे हैं। पास खरीदने के लिए भक्तों की कतार देखने को मिल रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।