Champat Rai Gave ‘Akshat’ Invitation: ढोल नंगाड़ो के साथ लोगों के बीच पहुंचे महासचिव चंपत राय, ‘अक्षत’ निमंत्रण देकर राम मंदिर के अभिषेक का जश्न मनाने किया आमंत्रित

Champat Rai Gave 'Akshat' Invitation: ढोल नंगाड़ो के साथ लोगों के बीच पहुंचे महासचिव चंपत राय, 'अक्षत' निमंत्रण देकर राम मंदिर के अभिषेक का जश्न मनाने किया आमंत्रित

  •  
  • Publish Date - January 1, 2024 / 01:18 PM IST,
    Updated On - January 1, 2024 / 01:18 PM IST

Champat Rai Gave ‘Akshat’ Invitation: श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में गजब का उत्साह है। सालों का सपना अब कुछ दिनों के बाद पूरा होने जा रहा है। देशभर से लोगों को आमंत्रित करने के लिए राम मंदिर में पूजित अक्षत को पीतल के कलश में भरकर देशभर में घुमाया जा रहा है। साथ ही इस भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है। करोड़ों की लागत से बनाए जा रहे इस मंदिर के निर्माण में दुनियाभर से लोगों से लोगों ने दान पूर्ण किए हैं और इस विशेष आयोजन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है।

Read More: Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: पूरा राममय होने जा रहा है अयोध्या, 108 फीट सुगंधित अगरबत्ती से महकेगा राममंदिर 

Champat Rai Gave ‘Akshat’ Invitation: इसी कड़ी में आज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने 22 जनवरी को राम मंदिर के अभिषेक का जश्न मनाने के लिए यूपी के अयोध्या में स्थानीय लोगों को ‘अक्षत’ निमंत्रण दिया है। उऩ्होंने ने ढोल नंगाड़ों के सहित अपने कार्यकर्ताओं सहित लोगों के घर-घर जाकर निमंत्रण दिया और इसके साथ ही स्थानिय लोगों ने भी उनका फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp