Jatayu Video Viral: प्राण प्रतिष्ठा से पहले भारत में दिखा ‘जटायु’, वीडियो वायरल होते ही लोग बोले- आशीर्वाद लेने आएं हें प्रभु श्री राम का
Jatayu Video Viral: प्राण प्रतिष्ठा से पहले भारत में दिखा 'जटायु', वीडियो वायरल होते ही लोग बोले- आशीर्वाद लेने आएं हें प्रभु श्री राम का
अयोध्या: Jatayu Video Viral 22 जनवरी को पूरे भारत में एक बार फिर दिवाली पर्व मनाया जाएगा। जी हां इस दिन अयोध्या में भगवान राम पधार रहे हैं, जिसका पूरा देश सदियों से इंतजार कर रहा है। लेकिन अब इंतजार खत्म हो रहा है तो देश दुनिया से लोग प्रभु श्री राम और माता सीता के लिए भेंट लेकर पहुंच रहे हैं। कोई माता सीता और प्रभु श्री राम के लिए विशेष कपड़े लेकर अयोध्या पहुंच रहा है तो चरण पादुका। लेकिन इस बीच जटायु की एंट्री हो चुकी है।
Jatayu Video Viral दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स छोटे से पक्षी के बच्चे को हाथ में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए शख्स ने दावा किया है कि ये पक्षी जटायु का बच्चा है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले जटायु का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं लोग इस वीडिया पर कमेंट भी कर रहे हैं।
जटायु कौन था?
पौराणिक कथाओं के अनुसार गृध्रराज जटायु ऋषि ताक्षर्य कश्यप और विनीता के पुत्र थे। त्रेतायुग में सम्पाती और जटायु नाम के दो गरूड़ हुए. ये दोनों देव पक्षी अरुण के पुत्र थे। दरअसल, प्रजापति कश्यप की पत्नी विनता के दो पुत्र हुए गरूड़ और अरुण। गरूड़जी भगवान विष्णु की सवारी बने और अरुण सूर्य के सारथी बने। सम्पाती और जटायु अरुण के पुत्र थे।
वहीं, रावण का विमान जब छत्तीसगढ़ के दंडकारण्य से गुजर रहा था तो माता सीता की आवाज गिद्धराज जटायु के कानों में पड़ी और जटायु ने रावण को ललकारते हुए रास्ता रोक लिया। सीता को बचाने के लिए जटायु और रावण के बीच भयंकर संषर्घ हुआ, लेकिन रावण तलवार से जटायु के पंख काट दिए। इसके बाद मरणासन्न स्थिति में जमीन पर आ गिरे। रावण सीता को लेकर लंका की तरफ रवाना हो गया।
बता दें कि ये जानकारी वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई है, IBC24 इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं करती है
▶️राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पहुंचा छोटा ‘जटायु’#RamMandir | #AyodhyaRamMandir | #RamMandirPranPratishtha | #Jatayu | #ViralVideos pic.twitter.com/lvfVNCyfEF
— IBC24 News (@IBC24News) January 8, 2024

Facebook



