Ram Mandir Prasad: राम मंदिर से पलटी इस कंपनी की किस्मत, प्रसाद तैयार करने का मिला सबसे बड़ा ऑर्डर

Ram Mandir Prasad: पूरी दुनिया को अयोध्या के राम मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार है। बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

  •  
  • Publish Date - January 4, 2024 / 01:44 PM IST,
    Updated On - January 4, 2024 / 01:44 PM IST

Ram Mandir Prasad: लखनऊ। पूरी दुनिया को अयोध्या के राम मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार है। 22 जनवरी 2024 ये तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज होने जा रही है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर बन रहे राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सरकार ने प्रदेश भर में भगवा माहौल बनाने की तैयारी कर ली है। बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रदेश का माहौल राममय हो गया है। इसे लकेर संस्कृति विभाग को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Read more: Kondagaon News: कैंप में जवान ने खुद को मारी गोली, सीएएफ में पदस्थ था जवान, हादसे के बाद कैंपस में मचा हड़कंप

खुल गई इस कंपनी की किस्मत

वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुुसार राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आने वाले भक्तों को दिए जाने वाले प्रसाद को तैयार करने की जिम्मेदारी एक कंपनी को सौंपी गई है। इसी कंपनी को प्रसाद बनाने का ऑर्डर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये कंपनी 5 लाख पैकेट तैयार करेगी। वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि राम मंदिर बनते ही इस कंपनी की किस्मत खुल गई है।

इस कंपनी को सौंपी गई है प्रसाद की जिम्मेदारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुुसार राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के खास मौके पर आने वाले भक्तों को दिए जाने वाले प्रसाद को तैयार करने की बड़ी जिम्मेदारी राम विलास एंड संस को सौंपी गई है। इसी कंपनी को प्रसाद बनाने का ऑर्डर दिया गया है। राम विलास एंड संससे जुड़े मिथिलेश कुमार के अनुसार श्री राम जन्मभूमि जिस तर​ह का प्रसाद भक्तों को दिया जा रहा है वो इलायची दाना है, जिसे इलायची और चीनी को मिलाकर तैयार किया जाता है। कंपनी इस काम लगातार लगी हुई है। प्रसाद को रोज तैयार किया जा रहा है और ट्रस्ट की ओर से जैसा कहा जाएगा आगे भी वैसा ही काम किया जाएगा।

कंपनी को मिला 5 लाख पैकेट का ऑर्डर

इलायची दाने के काफी हेल्थ बेनिफिट भी बताए गए हैं। कंपनी के निदेशक चंद्र गुप्ता के अनुसार इलायची दाने में पोटेशियम, मैग्नीशियम और तमाम मिनेरल्स होते हैं। ये पेट से जुड़ी समस्याओं में काफी काम आता है, जोकि एक औषधि के रूप में काम आता है। कंपनी पूरे को कवर करती है। यूपी के अलग-अलग जिलों से लोग आकर इलायची दाने का ऑर्डर देते हैं।

Read more: CG Ministers PRO List: मंत्रियों के जनसम्पर्क अधिकारियों के नाम तय.. जारी हुई लिस्ट, देखें किस मंत्री का PRO कौन

छत्तीसगढ़ से आया है चावल

Ram Mandir Prasad: दूसरी ओर, मंदिर के लिए 100 टन चावल छत्तीसगढ़ से अयोध्या पहुंचा, जिसे भगवान राम का ननिहाल माना जाता है। इस चासव को अयोध्या के रामसेवकपुरम इलाके में राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा बनाए गए केंद्रीय भंडार गृह में रखा गया था। इस स्टोर का उपयोग वर्तमान में भंडारण गोदाम के रूप में किया जा रहा है। यहां देश के कोने-कोने से खाना जमा किया जा रहा है। यह सारी सामग्री अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के भोजन के रूप में उपयोग की जाएगी।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें