Ram Mandir Pran Pratishtha Anniversary: आज ही के दिन भव्य मंदिर में विराजे थे रामलला, लगाएं सबसे स्पेशल व्हाट्सऐप स्टेटस, अपनों को भेजें ये संदेश
आज ही के दिन भव्य मंदिर में विराजे थे रामलला, Ram Mandir Pran Pratishtha Anniversary: Ram Mandir Ayodhya WhatsApp Status Video, Images, Photos
Ram Mandir Pran Pratishtha Anniversary. Image Source- File
अयोध्याः Ram Mandir Ayodhya WhatsApp Status Video धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, अयोध्या प्रभु श्रीराम का जन्म स्थान मानी जाती है। पिछले साल, यानी 2024 में अध्योया में राम मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न हुआ था। तिथि के अनुसार उस दिन पौष महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि थी। इसके हिसाब से आज मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के एक साल पूरे हो गए हैं। अयोध्या में इस आयोजन को खास बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। इस खास मौके पर हम भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस में कई तरह के कोट्स, शायरी या कविताओं को पोस्ट कर अपनों को बधाई दे सकते हैं:-
1. राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी, दीप जलाकर दीवाली मैं मनाऊंगी
मेरी झोंपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे
2. मेरी चौखट पे चल के आज
चारो धाम आये है
बजाओ ढोल स्वागत में
मेरे घर राम आये है
कथा सबरी की जैसे
जुड़ गई मेरी कहानी से
ना रोको आज धोने दो
चरण आँखों के पानी से
बहुत खुश है मेरे आँसू
की प्रभु के काम आये है
बजाओ ढोल स्वागत में !
मेरे घर राम आये है !!
3. कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम
मेरी राम जी कह देना जय सियाराम
मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम
अपने राम जी से कह देना जय सिया राम
4. सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे सरकार आये है,
मेरे सरकार आये है,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
मेरे सरकार आये है,
सजा दो घर को गूलशन सा,
मेरे सरकार आये है।।
5. ढोल नगाड़े बज रहे है,
सब भगवा रंग में सज रहे है,
सत्या की हुए विजय,
सब खुशिया माना रहे है,
मेरे राम आ रहे है,
श्री राम आ रहे है…..
6. राम जिसका नाम है,
अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं
7. राम आपके जीवन में प्रकाश लायें
राम आपके जीवन को सुंदर बनायें
तेज कर अज्ञान का अंधकार
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये
8. मन राम का मंदिर है,
यहां उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग ना होगा,
बस राम को थामे रखना
9.क्रोध को जिसने जीता है,
जिनकी भार्या सीता है जो भरत, शत्रुघन, लक्ष्मण के हैं
भ्राता जिनके चरणों में हैं
हनुमान लला, वो पुरुषोतम राम हैं
ऐसे मर्यादा पुरुषोतम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है
10. राम जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सूरुर मिलता है,
जो भी जाता है राम के द्वार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता है,

Facebook



