Ram Naam Ki Mehndi: कॉलेज छात्राओं के हाथों में राम नाम मेहंदी देख भड़के मुस्लिम धर्म गुरु, कहा- आहत करती है हमारी धार्मिक भावना को
Ram Naam Ki Mehndi: कॉलेज छात्राओं के हाथों में राम नाम मेहंदी देख भड़के मुस्लिम धर्म गुरु, कहा- आहत करती है हमारी धार्मिक भावना को
मुजफ्फरनगरः Ram Naam Ki Mehndi अक्सर किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहने वाला श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों में है। लेकिन इस बार चर्चा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े आयोजन को लेकर है। इस आयोजन का वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय के मुस्लिम धर्म गुरुओं ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि इससे धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। जमीयत पदाधिकारियों ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
Ram Naam Ki Mehndi मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। मुस्लिम उलेमाओं का आरोप है कि इस दौरान मुस्लिम छात्राओं के हाथों में श्री राम नाम की मेहंदी लगाई गई। उन्होंने कहा कि यह कार्य मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। इसलिए उक्त प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई कराई जाए। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने मामले की जांच का आश्वासन दिया।
मामले को लेकर आज जमीयत उलमा ने जिला एसपी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। वहीं, मामले को लेकर पत्रकारिता जनसंचार विभाग के एचओडी रवि गौतम ने कहा है कि मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को कॉलेज में हुआ था। उसमें मुस्लिम लड़कियों के हाथों पर श्रीराम नहीं लिखवाया गया और न ही श्रीराम का चित्र बनवाया गया। जितनी भी छात्राओं ने अपने हाथ पर मेहंदी से श्रीराम लिखा, वह सभी हिंदू हैं। मुस्लिम लड़कियों के हाथों पर श्रीराम लिखवाने का आरोप बेबुनियाद है।

Facebook



