Seema Haider sang Ram Aayenge song: रामलला की भक्ति में डूबी सीमा हैदर, गाया राम आएंगे भजन, देखें वीडियो
Seema Haider sang Ram Aayenge song: रामलला की भक्ति में डूबी सीमा हैदर, गाया राम आएंगे भजन, Seema Haider sang Ram Aayenge song
Seema Haider sang Ram Aayenge song
Seema Haider sang Ram Aayenge song: 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को केवल तीन दिन ही रह गए हैं। पूरा देश राम भक्ती में डूबा हुआ है। इसी बीच पाकिस्तान से अपने बच्चों को लेकर भारत आईं सीमा हैदर अब एक बार फिर चर्चा में आ गई है। सीमा हैदर ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो स्वाति मिश्रा द्वारा गाया गाना राम आएंगे गाती हुई दिखीं। अब ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर कऊब वायरल हो रहा है।
वीडियो में सीमा और सचिन दोनों राम आएंगे भजन गाती हुईं नजर आ रहीं हैं। सचिन और सीमा दोनों टोपी भी लगाए नजर आ रहे हैं। बता दें कि राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी भजन को स्वाति मिश्रा ने गाया है, जिसकी पीएम मोदी ने भी खूब काफी तारीफ की थी। सीमा इस वीडियो में काफी खुश नजर आ रही हैं और उत्साह से जय श्रीराम के नारे लगा रही हैं।
सीमा हैदर का कहना है कि वो अपने पूरे परिवार के साथ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या जाएगी और भगवान राम का दर्शन करेंगी। उन्होंने कहा कि अपने एडवोकेट भाई ए.पी सिंह के साथ पैदल अयोध्या जाने की प्लानिंग में हैं। मैं और मेरा पूरा परिवार अयोध्या धाम पैदल जाएंगे। मेरी दुआ है कि वह दिन जल्दी आए, जब हम रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएं। 22 जनवरी के बाद हम कोई सही डेट देखेंगे और पैदल अयोध्या जाएंगे।
View this post on Instagram
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



