Seema Haider sang Ram Aayenge song: रामलला की भक्ति में डूबी सीमा हैदर, गाया राम आएंगे भजन, देखें वीडियो

Seema Haider sang Ram Aayenge song: रामलला की भक्ति में डूबी सीमा हैदर, गाया राम आएंगे भजन, Seema Haider sang Ram Aayenge song

Seema Haider sang Ram Aayenge song: रामलला की भक्ति में डूबी सीमा हैदर, गाया राम आएंगे भजन, देखें वीडियो

Seema Haider sang Ram Aayenge song

Modified Date: January 19, 2024 / 02:19 pm IST
Published Date: January 19, 2024 2:19 pm IST

Seema Haider sang Ram Aayenge song: 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को केवल तीन दिन ही रह गए हैं। पूरा देश राम भक्ती में डूबा हुआ है। इसी बीच पाकिस्तान से अपने बच्चों को लेकर भारत आईं सीमा हैदर अब एक बार फिर चर्चा में आ गई है। सीमा हैदर ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो स्वाति मिश्रा द्वारा गाया गाना राम आएंगे गाती हुई दिखीं। अब ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर कऊब वायरल हो रहा है।

Read more: Ram Lalla Murti Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा से पहले सामने आई रामलला की पहली झलक, भक्ति में डूबी रामनगरी अयोध्‍या 

वीडियो में सीमा और सचिन दोनों राम आएंगे भजन गाती हुईं नजर आ रहीं हैं। सचिन और सीमा दोनों टोपी भी लगाए नजर आ रहे हैं। बता दें कि राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी भजन को स्वाति मिश्रा ने गाया है, जिसकी पीएम मोदी ने भी खूब  काफी तारीफ की थी। सीमा इस वीडियो में काफी खुश नजर आ रही हैं और उत्साह से जय श्रीराम के नारे लगा रही हैं।

 ⁠

Read more: CG Police News: छत्तीसगढ़ पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी, आरक्षक से निरीक्षक स्तर के पुलिस अफसर को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश 

सीमा हैदर का कहना है कि वो अपने पूरे परिवार के साथ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या जाएगी और भगवान राम का दर्शन करेंगी। उन्होंने कहा कि अपने एडवोकेट भाई ए.पी सिंह के साथ पैदल अयोध्या जाने की प्लानिंग में हैं। मैं और मेरा पूरा परिवार अयोध्या धाम पैदल जाएंगे। मेरी दुआ है कि वह दिन जल्दी आए, जब हम रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएं। 22 जनवरी के बाद हम कोई सही डेट देखेंगे और पैदल अयोध्या जाएंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में