Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha : भावुक हुए संत..! जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज से मिले पीएम मोदी, दिया ऐसा आशीर्वाद..
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha: The saint became emotional..! PM Modi met Jagadguru Rambhadracharya Maharaj, gave such blessings
Rambhadracharya
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या नगरी सज-धज कर तैयार हो चुकी है। पूरी अयोध्या को फूलों से सजाया गया है। प्रधानमंत्री पूजा सामग्री लेकर मंदिर के भीतर प्रवेश कर कर पूजन किया। बता दें कि पीएम मोदी रामलला की पूजा के लिए मुख्य यजमान बने और उन्होंने 11 दिनों के यम नियम का पालन भी किया है। राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्भगृह में पूजा-अर्चना कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की।
प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामभद्राचार्य ने प्रभु श्रीराम के दर्शन किए। उसके बाद वह काफी भावुक दिखाई दिए। जब मीडिया ने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे क्या कहा तो उन्होंने कहा कि, कहिए महाराज, जब मैने कहा कि सब मंगल होगा, प्रधानमंत्री पर कृपा बनी रहेगी। अयोध्या राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के बाद जगद्गुरु रामभद्राचार्य कहते हैं, “मैं अभी भी भावुक हूं…आज मेरी स्थिति वशिष्ठ की स्थिति के समान है जब भगवान राम ‘वनवास’ के बाद लौटे थे…”
#WATCH | After Ayodhya Ram Temple ‘Pran Pratishtha’, Jagadguru Rambhadracharya says, ” I’m still emotional…today my situation is similar to Vashishth’s situation when Lord Ram returned after ‘vanvaas’…” pic.twitter.com/FiWCaR0SrG
— ANI (@ANI) January 22, 2024

Facebook



