पिता की पुण्यतिथि पर सरपंच की अनोखी पहल, दो गांव के हर घर में भेंट की 600 ईको फ्रेंडली गणेश मूर्ति, कहा- पर्यावरण बचाइये

पिता की पुण्यतिथि पर सरपंच की अनोखी पहल, दो गांव के हर घर में भेंट की 600 ईको फ्रेंडली गणेश मूर्ति, कहा- पर्यावरण बचाइये

  •  
  • Publish Date - August 19, 2020 / 02:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

देपालपुर। सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर देपालपुर के एक छोटे से गाँव तकीपुरा के सरपंच की अनोखी पहल सामने आई है, अपने पिता की पुण्यतिथि पर उन्होंने संकल्प लिया कि इस बार पूरे दो गांव में हर घर में एक से मिट्टी के इकोफ्रेंडली गणेश विराजेंगे ओर उसी को लेकर उन्होंने 600 से अधिक मिट्टी के गणेश प्रतिमाएं आर्डर पर बनवाई। इसके बाद अपनी पंचायत में आने वाले दो गाँव में बिना किसी भेदभाव के एक समान गणेश प्रतिमाएं वितरित कर दी।

ये भी पढ़ें: 21 अगस्त को मनाया जाएगा हरितालिका तीज व्रत, जानिए का पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

सरपंच की इस पहल से अच्छे परिणाम भी सामने आएंगे क्योंकि इसी गांव से करीब 600 मूर्तियां नदी तालाब में विसर्जित की जाती थी, जिससे जल प्रदूषण भी होता था लेकिन इस बार एक समान मिट्टी के ईको फ्रेंडली गणेश विराजेंगे, जिन्हें घरों में ही विसर्जित किया जाएगा। जिससे आसपास में होने वाले जल प्रदूषण से भी बचा जा सकेगा। इतना ही नहीं इन मूर्तियों के विसर्जन को लेकर भी उन्होंने विशेष अपील करते हुए ग्रामीणों से कहा कि इन मूर्तियों को किसी बड़े बर्तन में ही विसर्जित करें और उस पानी को तुलसी के पौधे में डालें ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे।

ये भी पढ़ें: गोबर से बनाई जा रहीं भगवान गणेश की मूर्तियां, प्रतिमाओं में नहीं हो…

पूर्व सरपंच स्वर्गीय उमरावसिंह बड़वाया की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर अपनी ग्राम पंचायत के दोनों गांव तकीपुरा व गिरोडा में घर घर मिट्टी के बने इको फ्रेंडली भगवान गणेश जी की स्थापना कराने का निर्णय लिया था, इस हेतु पंचायत क्षेत्र के दोनों ग्रामों में स्थित 600 परिवारों को गणेश जी की निशुल्क प्रतिमा भेंट की गई।

ये भी पढ़ें: जिसका सिक्का दीवाल में चिपक जाता है उसकी बन जाती है जोड़ी, गणपति बप…

बड़वाया ने बताया कि मेरे पिताजी का निधन 2018 में गणेश चतुर्थी के 1 दिन पूर्व हरितालिका तीज के दिन हुवा था उनकी पूण्य स्मृति में पंचायत क्षेत्र में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए एवं सभी में समभाव की भावना को जागृत करने के लिए भगवान गणेश जी की मिट्टी की निःशुल्क प्रतिमा वितरण करने का निर्णय लिया है। संस्था के सदस्यों के माध्यम से घर घर प्रतिमा का वितरण कीया गया। बड़वाया बताया कि मिट्टी के गणेश जी का वितरण कर ग्रामवासियो को यह समझाया जा रहा है कि इसका विसर्जन घर में ही करें ताकि नदी नाले व तालाब का पानी प्रदूषित ना हो।