इस बार बाहरी लोगों को नहीं मिलेगी हजयात्रा की अनुमति, स्थानीय लोगों में मात्र 60 हजार लोग कर सकेगें यात्रा | Only 60,000 locals will be able to perform Haj this year: Saudi Arabia

इस बार बाहरी लोगों को नहीं मिलेगी हजयात्रा की अनुमति, स्थानीय लोगों में मात्र 60 हजार लोग कर सकेगें यात्रा

इस बार बाहरी लोगों को नहीं मिलेगी हजयात्रा की अनुमति, स्थानीय लोगों में मात्र 60 हजार लोग कर सकेगें यात्रा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : June 12, 2021/11:27 am IST

दुबई, 12 जून (एपी) सऊदी अरब ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल 60 हजार से अधिक लोगों को हज की अनुमति नहीं होगी और वे सभी स्थानीय होंगे। सरकार द्वारा संचालित सऊदी प्रेस एजेंसी पर हज एवं उमरा मंत्रालय का हवाला देते हुए एक बयान में यह घोषणा की गई है। बयान में कहा गया है कि इस साल हज जुलाई के मध्य में शुरू होगा। इसमें 18 से 65 वर्ष की आयु के लोग हिस्सा ले सकेंगे। मंत्रालय ने कहा कि हज यात्रियों के लिये टीका लगवाना अनिवार्य है।

read more: साल का पहला सूर्य ग्रहण आज, किन शहरों में दिखेगा ‘रिंग ऑफ फायर’.. जानिए

बयान में कहा गया है, ”सऊदी अरब इस बात की पुष्टि करता है कि उसने हाजियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा और उनके देशों की सुरक्षा के बारे में निरंतर विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया है। ‘

read more: सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया के दर्शन सोमवार से कर सकेंगे श्रद्धालु, …

पिछले साल, सऊदी अरब में पहले से रह रहे लगभग एक हजार लोगों को ही हज के लिये चुना गया था। सामान्य हालात में हर साल लगभग 20 लाख मुसलमान हज करते हैं।