Akshaya Tritiya 2025 : 29 या 30 अप्रैल कब है अक्षय तृतीया? इस दिन पर बन रहे सर्वसिद्धि मुहूर्त में खरीदें सोना, घर में होगा धनलक्ष्मी का वास

When is Akshaya Tritiya, 29th or 30th April? Buy gold on this day in Sarvasiddhi Muhurta, Goddess Lakshmi will reside in your house

Akshaya Tritiya 2025 : 29 या 30 अप्रैल कब है अक्षय तृतीया? इस दिन पर बन रहे सर्वसिद्धि मुहूर्त में खरीदें सोना, घर में होगा धनलक्ष्मी का वास

Akshaya Tritiya 2025..

Modified Date: April 15, 2025 / 02:49 pm IST
Published Date: April 15, 2025 2:49 pm IST

Akshaya Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया एक शुभ हिंदू त्यौहार है जो 30 अप्रैल, 2025 को मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया या आखा तीज वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहते हैं। पौराणिक ग्रन्थों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है। इसी कारण इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है। इसे आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। यह साल के सबसे भाग्यशाली दिनों में से एक है। यह हिंदू त्यौहार समृद्धि और अनंत विकास का प्रतीक है। अक्षय तृतीया यानी कि कभी न क्षय होने वाला शुभ मुहूर्त। अक्षय तृतीया ऐसी तिथि है जिसमें मुहूर्त की ज़रूरत नहीं होती, जो सभी शुभ कार्यों के लिए अबूझ मुहूर्त मानी जाती है।

Akshaya Tritiya 2025
मान्‍यता है कि इस अवसर पर आप जो काम करते हैं उसके फल में आपको अक्षय वृद्धि प्राप्‍त होती है। यही वजह है कि इस दिन सोने चांदी के आभूषणों की खरीदी करना शुभ माना जाता है। इस दिन की गई खरीदारी में अक्षय वृद्धि होती है। पुराणों में लिखा है कि इस दिन पितरों को किया गया तर्पण तथा पिन्डदान अथवा किसी और प्रकार का दान, अक्षय फल प्रदान करता है। यहाँ तक कि इस दिन किया गया जप, तप, हवन और दान भी अक्षय हो जाता है।

Akshaya Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया का महत्‍व

 ⁠

पंचांग के अनुसार अबकी बार अक्षय तृतीया सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाई जाएगी। ज्‍योतिष में सर्वार्थ सिद्धि योग का सीधा संबंध मां लक्ष्‍मी से बताया गया है। इस शुभ योग में पूजा करने से मां लक्ष्‍मी आपकी हर इच्‍छा पूरी करती हैं। साथ ही इस योग में स्‍वर्ण आभूषण की खरीद करने से उसमें अक्षय वृद्धि होती है। यह भी माना जाता है कि आज के दिन मनुष्य अपने या स्वजनों द्वारा किए गए जाने-अनजाने अपराधों की सच्चे मन से ईश्वर से क्षमा प्रार्थना करे तो भगवान उसके अपराधों को क्षमा कर देते हैं और उसे सदगुण प्रदान करते हैं। अक्षय तृतीया के दिन जल से भरे घड़े, कुल्हड, सकोरे, पंखे, खडाऊँ, छाता, चावल, नमक, घी, खरबूजा, ककड़ी, शक्कर, साग, इमली, सत्तू आदि घर्मी में लाभकारी वस्तुओं का दान पुण्यकारी माना गया है। इस दान के पीछे यह लोक विश्वास है कि इस दिन जिन-जिन वस्तुओं का दान किया जाएगा, वे समस्त वस्तुएँ स्वर्ग व अगले जन्म में प्राप्त होगी।

Akshaya Tritiya 2025

अक्षय तृतीया का दिन शुभ-मांगलिक कार्य के लिए बहुत ही शुभ होता है। इस दिन शादी, विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य बिना कोई मुहूर्त देखे किए जा सकते हैं, इसलिए लोग इस दिन नए काम शुरू करते हैं। इस दिन सोना-चांदी खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है, ऐसा माना जाता है कि इससे घर में सुख समृद्धि आती है और इसके अलावा, लोग नए कपड़े भी खरीदते हैं।

Akshaya Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया पर बना सर्वार्थ सिद्धि योग
अक्षय तृतीया का सर्वसिद्ध मुहूर्त के रूप में भी विशेष महत्त्व है। मान्यता है कि इस दिन बिना कोई पंचांग देखे कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषणों की खरीददारी या घर, भूखण्ड, वाहन आदि की खरीददारी से सम्बन्धित कार्य किए जा सकते हैं।
इस योग में मां लक्ष्मी की पूजा करने से खुशियां और सौभाग्य दोनों बढ़ते हैं। साथ ही, शुभ काम सफल होते हैं। अक्षय तृतीया पर अबकी बार सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन रहेगा। इसके अलावा, शोभन योग दोपहर 12 बजकर 02 मिनट तक है। रवि योग शाम 4 बजकर 18 मिनट से शुरू होकर पूरी रात रहेगा।

———–

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें 

Good Friday kab hai : कब और क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे? इस दिन चर्च में घंटियाँ क्यों नहीं बजायी जातीं? आईये जानते हैं पूरी कहानी..

Hanuman Vs Shivji ki ladai : हनुमान जी ने शिव जी को अपनी पूँछ में क्यों लपेटा? क्या हुआ जब भगवान शिव का अपने ही अवतार से हुआ सामना?

Hanuman Chalisa in Hindi : 7 बृहस्पतिवार लगातार पढ़े श्री हनुमान चालीसा, हनुमान जी होंगे प्रसन्न, दिखाएंगे चमत्कार, दूर करेंगे हर संकट

Jain Tirthankar Mahaveer Swami : महावीर स्वामी जी के जन्म के पूर्व ही उनकी माता को मिले थे ये अद्भुत संकेत,, जानिये कुछ रोचक बातें

Jain Chaubisi Stotra : घनघोर तिमिर चहुंओर या हो फिर मचा हाहाकार, कर्मों का फल दुखदायी या फिर ग्रहों का अत्याचार…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.