Basant Panchami 2025: कब मनाई जाएगी बसंत पंचमी? यहां दूर करें कन्फ्यूजन, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
बसंत पंचमी आज, ऐसे करें मां सरस्वती की पूजा, Basant Panchami is today, worship Goddess Saraswati in this way
Basant Panchami 2025. Image Source- IBC24 Archive
नई दिल्लीः Basant Panchami 2025 बसंत पंचमी का पर्व हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस बार बसंत पंचमी 2 फरवरी, रविवार को मनाया जाएगा। हमारे ग्रंथों में बसंत पंचमी के दिन को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन मां सरस्वती का प्रादुर्भाव हुआ था इसलिए यह दिन मां सरस्वती को समर्पित है। बुद्धि की प्राप्ति के लिए, ज्ञान की प्राप्ति के लिए, संगीत के क्षेत्र में, कला के क्षेत्र में, उन्नति के लिए लोग मां सरस्वती का विशेष पूजन बसंत पंचमी के दिन करते हैं। ऐसा शास्त्रों में वर्णन मिलता है कि इसी दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था। इस दिन स्कूलों में मंदिरों में लोग विशेष पूजा अर्चना करते हैं।
मां सरस्वती की पूजा का मुहूर्त-
- पञ्चमी तिथि प्रारम्भ – फरवरी 02, 2025 को 09:14 एएम बजे
- पञ्चमी तिथि समाप्त – फरवरी 03, 2025 को 06:52 एएम बजे
- सरस्वती पूजा मुहूर्त – 2 फरवरी को 07:09 ए एम से 12:35 पी एम तक
- अवधि – 05 घण्टे 26 मिनट्स
- बसंत पञ्चमी मध्याह्न का क्षण – 12:35 पी एम
ऐसे करें मां सरस्वती की पूजा-विधि
प्रातः काल स्नान कर पूजा स्थल पर एक चौकी पर पीला वस्त्र बिछाएं, उस पर मां सरस्वती का चित्र या प्रतिमा स्थापित करें। इसके बाद कलश, भगवान गणेश और नवग्रह पूजन कर मां सरस्वती की पूजा करें। मिष्ठान का भोग लगाकर आरती करें। बसंत पंचमी पर नामकरण संस्कार, अन्नप्राशन, कर्णवेधन, मुंडन, अक्षरारंभ आदि शुभ कार्य किए जाएंगे। इस दिन शुभ चौघड़िया में सरस्वती की आराधना शुभकारी रहेगी। मान्यता है कि बसंत पंचमी को संगीत की उत्पत्ति के कारण यह दिन संगीत व वाद्य यंत्र सीखने के लिए श्रेष्ठ तिथि के रूप में मानी जाती है।

Facebook



