Bhajan 2025 : “भला किसी का कर ना सको … कांटे बन कर मत रहना”॥ एक बार इस शानदार भजन को सुनलेंगे तो दुबारा सुनने से खुद को रोक न सकेंगे

If you don't want to do good to anyone, then you won't be able to stop yourself from listening to this wonderful bhajan again

Bhajan 2025 : “भला किसी का कर ना सको … कांटे बन कर मत रहना”॥ एक बार इस शानदार भजन को सुनलेंगे तो दुबारा सुनने से खुद को रोक न सकेंगे

Bhala kisi ka kar na sako to

Modified Date: January 2, 2025 / 12:59 pm IST
Published Date: January 2, 2025 12:56 pm IST

Bhajan 2025 : जहाँ लोग एकत्रित हो भगवान के बारे में चर्चा और उनका गुणगान करते हैं वहां भगवान रहते हैं, यह रहस्य पदम् पुराण में खोला है कि वे न योगियों के हृदय में न वैकुण्ठ में…। भगवान कृपा साध्य हैं, साधन साध्य नहीं। भजन गायन हमारे लिए हैं, हमारा मन ईश्वर की भक्ति में लगाने से उनकी प्राप्ति होती है भक्ति गायन, जिसे भजन या कीर्तन के रूप में जाना जाता है। मन को शांत करने में मदद कर सकता है ताकि हृदय दिव्यता के लिए खुल सके, जिससे हम उस आनंदमय वास्तविकता का स्वाद ले सकें जो हमारा सच्चा स्वभाव है।

Bhajan 2025 : आईये यहाँ प्रस्तुत है दिल को छू जाने वाला भजन

 ⁠

भला किसी का कर ना सको तो,
बुरा किसी का मत करना,
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना ॥

बन ना सको भगवान अगर तुम,
कम से कम इंसान बनो,
नहीं कभी शैतान बनो तुम,
नहीं कभी हैवान बनो,
सदाचार अपना न सको तो,
पापों में पग मत धरना,
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना ॥

Bhajan 2025

सत्य वचन ना बोल सको तो,
झूठ कभी भी मत बोलो,
मौन रहो तो ही अच्छा,
कम से कम विष तो मत घोलो,
बोलो यदि पहले तुम तोलो,
फिर मुंह को खोला करना,
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना ॥

Bhajan 2025

घर ना किसी का बसा सको तो,
झोपड़ियां ना जला देना,
मरहम पट्टी कर ना सको तो,
खार नमक ना लगा देना,
दीपक बन कर जल ना सको तो,
अंधियारा ना फैला देना,
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना ॥

Bhajan 2025

अमृत पिला ना सके किसी को,
ज़हर पिलाते भी डरना,
धीरज बंधा नहीं सको तो,
घाव किसी के मत करना,
राम नाम की माला ले कर,
सुबह श्याम भजन करना,
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना ॥

Bhajan 2025

भला किसी का कर ना सको तो,
बुरा किसी का मत करना,
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना ॥

———–

Read more :

Mangalwar Vrat Katha : प्रत्येक मंगलवार इस व्रत कथा को सुनने मात्र से ही कुंडली में मौजूद ग्रह होंगे शांत, साथ ही बढ़ेगा साहस एवं आत्मविश्वास

Brihaspati dev ki aarti : यदि कुंडली में गुरु ग्रह को करना है मज़बूत, तो हर गुरुवार आवश्य करें बृहस्पति देव की आरती, मिलेगा करियर और कारोबार में नया आयाम

Shri Krishna Story in hindi : “रहस्यों में लिपटीं हैं श्री कृष्ण की कहानियां”, आईये पढ़तें हैं श्री कृष्ण से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

Aarti Bhagwan Vishnu ji ki : “ॐ जय जगदीश हरे..” पारिवारिक सुख शांति के लिए हर गुरुवार पढ़ें श्री हरि विष्णु जी की यह प्रसिद्ध एवं मनमोहक आरती

Gayatri Chalisa : गायत्री चालीसा एवं गायत्री मंत्र का उच्चारण करते वक़्त भूल कर भी न करें ये काम, नहीं तो जीवन में करना पड़ सकता है बड़ी मुश्किलों का सामना

 


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.