नहीं पड़ेगी वायपास सर्जरी या ऑपरेशन की जरूरत, बस महीने में एक बार करें ऐसा काम, पंडित मिश्रा का रामबाण उपाए

Bimari ka ilaaj by pradeep mishra सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने बड़ी से बड़ी बीमारी का रामबाण इलाज बताया

नहीं पड़ेगी वायपास सर्जरी या ऑपरेशन की जरूरत, बस महीने में एक बार करें ऐसा काम, पंडित मिश्रा का रामबाण उपाए

Bimari ka ilaaj by pradeep mishra

Modified Date: May 6, 2023 / 04:59 pm IST
Published Date: May 5, 2023 4:15 pm IST

Bimari ka ilaaj by pradeep mishra: मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने रोगों से परेशान लोगों को आसान उपाए बताया है।

Bimari ka ilaaj by pradeep mishra: महीने में एक बार पानी के लौटे या जल पात्र में थोड़ा सा दूध डालकर उसमें 5 काली मिर्च डालकर शंकर को समर्पित करते रहो तो जिंदगी में कभी घर के अंदर कोई बड़ी बीमारी प्रवेश नहीं कर सकती। बस जल के पात्र में थोड़ा सा दूध और काली मिर्च शिवलिंग पर कुंदकेश्वर महादेव के नाम पर चढ़ा कर आने से आपके घर बीमारी नहीं आती।

Bimari ka ilaaj by pradeep mishra: आगे पंडित मिश्रा कहते है कि जिनको अटैक की बीमारी हो या जिसकी नसे चोक हो गईं हो या जिनके शरीर के अंदर ब्लड के थक्के जम गए हो, डॉक्टर ने बायपास सर्जरी कराने के लिए कह दिया हो उन लोगों से निवेदन है वो इस उपए को करें। कई लोगों ने ये उपाए किया उन्हें कोई वायपास या सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी। इस उपाए को 5 से 6 बार करके देखों फिर डॉक्टर से चेक कराना नसे फिर से चालू हो जाएंगी। बड़ी से बड़ी बीमारी छू हो जाएगी।

 ⁠

ये भी पढ़ें- पुरानी पेंशन पर बड़ी अपडेट, जारी हुई SOP, जल्द करना होगा ये काम, इन्हें नहीं मिलेगा लाभ

ये भी पढ़ें- कर्मचारियों को मिलने जा रहा बड़ा तोहफा, 46 फीसद DA बढ़ोत्तरी जल्द, वेतन में होगी बंपर वृद्धि!

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...