रायपुर: Dhirendra Shastri ke Divya Darbar राजधानी में बागेश्वर धाम सरकार के चल रहे दिव्य दरबार में आज भी कथित चमत्कार का सिलसिला जारी रहा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री दीन दुखियों की अर्जियां लगाते और उनका दुख दूर करने का दावा करते रहे। इस दौरान पूरे देश की मीडिया इस कथित चमत्कार का लाइव दिखाता रहा।
Dhirendra Shastri ke Divya Darbar इसी दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें भी आईं, जिस पर यकीन करना मुश्किल होता है। धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से आह्वान किया कि अब वो नकारात्मक ऊर्जा का नाश करेंगे। सभी मुठ्ठियां बांधकर संकल्प लें और इसी के साथ पंडाल में चीख पुकार मच गई। महिलाएं बाल खोले चीखती झूमती नजर आने लगीं। एक एक कर दर्जनों महिलाएं झूमती नजर आने लगीं।
फिर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हुआ, जैसे जैसे पाठ तेज होता गया। झूमने चीखने चिल्लाने वालों की तादाद भी बढ़ गई और फिर शास्त्री जी ने ऐलान किया कि अब किसी दूसरे धर्म में जाने की जरूरत नहीं है। हर मुश्किल हर समस्या का समाधान बागेश्वर धाम के दरबार में है। बता दें कि ओडिशा से 3 लोगों की घर वापसी हुई है। वहीं, एक और महिला ने सनातन धर्म अपनाया है।
बता दें कि नागपुर के एक शख्स के आरोपों का जवाब देते हुए कल धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया के सामने दिव्य दरबार लगाया और यहां उन्होंने मीडियाकर्मियों से ही पंडाल से किसी भी व्यक्ति को भेजने के लिए कहा। फिर जब एक महिला मंच पर पहुंची तो पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बिना कुछ पूछे ही उनकी पूरी कुंडली बता दी।