Chhattisgarh Thana Incharge Transfer List: नए साल से नया थाना.. SP ने सात टीआई समेत 25 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर, आप भी देखें पूरी लिस्ट

Chhattisgarh Thana Incharge Transfer List: नए साल से पहले छत्तीसगढ़ में न सिर्फ बड़े पैमाने पर तबादले हुए बल्कि पुलिस विभाग में प्रमोशन भी हुए है। 2014-15 बैच के DSP को बतौर ASP पदोन्नत किया गया है।

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 09:21 AM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 09:21 AM IST

Chhattisgarh Thana Incharge Transfer List || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • सात थाना प्रभारी बदले गए
  • 25 पुलिसकर्मियों का तबादला
  • रायपुर में 59 अधिकारियों का ट्रांसफर

Chhattisgarh Thana Incharge Transfer List: जांजगीर-चाम्पा: नए साल से ठीक पहले जिलेभर में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिस अधिकारियों में अनुशासन कायम करने के मकसद से जिले के एसपी विजय कुमार ने सात थानों के प्रभारी समेत 25 पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों का अलग-अलग थानों और शाखाओं में तबादला कर दिया है। आप भी देखने पूरी लिस्ट

रायपुर में भी बड़े पैमाने पर तबादले

Chhattisgarh Thana Incharge Transfer List: बात करें प्रदेश की राजधानी रायपुर की तो यहाँ भी नए साल से ठीक पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल सामने आया है। रायपुर एसएसपी ने एक साथ 59 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है

तबादले और नवीन पदस्थापना को लेकर कार्यालय उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है। जिसके अनुसार, अलग-अलग थानों और इकाइयों में पदस्थ निरीक्षक, एसआई और एएसआई का तबादला गया हुआ है. 4 निरीक्षक, 18 उपनिरीक्षक, 37 सहायक उपनिरीक्षक का तबादला हुआ है।

इन्हें भी पढ़ें:-

 

Q1. जांजगीर-चाम्पा में कितने पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है?

👉 जिले में सात थाना प्रभारी समेत कुल 25 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी ट्रांसफर किए गए हैं।

Q2. रायपुर में कितने पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया?

👉 रायपुर में 4 निरीक्षक, 18 एसआई और 37 एएसआई सहित 59 अधिकारी ट्रांसफर हुए।

Q3. तबादले का मुख्य उद्देश्य क्या बताया गया है?

👉 कानून-व्यवस्था मजबूत करना और पुलिस विभाग में अनुशासन व कार्यक्षमता बढ़ाना उद्देश्य है।