Diwali 2025: दिवाली की शाम बस इतना कर लो, मां लक्ष्मी खुद दरवाजे तक आ जाएंगी

दीपावली केवल रोशनी और खुशियों का पर्व नहीं, बल्कि मां लक्ष्मी की कृपा पाने का श्रेष्ठ समय भी है। मान्यता है कि इस दिन किए गए कुछ सरल उपाय जीवन में धन, सुख और शांति लाते हैं, जिससे घर में समृद्धि बनी रहती है।

  •  
  • Publish Date - October 19, 2025 / 12:26 PM IST,
    Updated On - October 19, 2025 / 12:26 PM IST

(Diwali 2025, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • दिवाली 21 अक्टूबर को मनाई जाएगी।
  • तुलसी या पीपल के नीचे दीप जलाना शुभ माना गया है।
  • मुख्य द्वार और दिशाओं में दीपक रखने से दरिद्रता दूर होती है।

Diwali 2025: दीपावली सिर्फ रोशनी और खुशियों का पर्व नहीं है बल्कि यह मां लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने का सबसे शुभ दिन भी माना जाता है। इस साल दिवाली 21 अक्टूबर को मनाई जाएगी। ऐसी मान्यता है कि इस दिन अगर कुछ खास उपाय किए जाएं, तो जीवन में धन, सुख और शांति का वास होता है।

शाम से रात तक का समय सबसे खास

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, दिवाली की शाम से लेकर रात तक का समय सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने के लिए ज्यादा फलदायी होता है। ऐसे में इस शुभ अवसर पर किए गए छोटे-छोटे लेकिन असरदार उपाय आपके जीवन में समृद्धि का दीप जला सकते हैं। आइए जानें ऐसे 5 आसान उपाय, जो इस दिवाली आपकी किस्मत को चमका सकता है।

तुलसी या पीपल के नीचे दीप जलाएं

दीपावली की शाम सूर्यास्त के बाद घर के आंगन या मंदिर में तुलसी या पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक अवश्य जलाएं। इसमें चार बातियां रखें और ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें। यह उपाय घर में शांति बनाए रखना और विष्णु-लक्ष्मी की कृपा को आमंत्रित करता है।

मुख्य द्वार और इन दिशाओं में रखें दीपक

दिवाली शाम को लक्ष्मी पूजन से पहले, घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर, तुलसी स्थान, पानी की टंकी और दक्षिण दिशा में दीपक लगाएं। उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में भी दीपक रखना न भूलें। यह दरिद्रता को दूर करता है और धन प्रवाह को स्थिर बनाता है।

पूजा के बाद 11 पीली कौड़ियां रखें

लक्ष्मी पूजन के बाद 11 पीली कौड़ियों को एक लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन रखने की जगह पर रखें। अगली सुबह इनमें से एक कौड़ी को बहते जल में प्रवाहित करें। यह उपाय धन की बढ़ोतरी और आर्थिक मजबूती के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।

पूजा में काली हल्दी और चांदी का सिक्का शामिल करें

लक्ष्मी पूजन के समय काली हल्दी, चांदी का सिक्का और कमलगट्टे की माला को पूजा में रखें। पूजा के बाद इन्हें अपने पर्स या तिजोरी में रखें। यह उपाय व्यवसाय में तरक्की और स्थायी लक्ष्मी प्राप्ति के लिए बेहद प्रभावशाली होता है।

मंदिर में शमी या आंवले का पत्ता रखें

दिवाली की रात शमी या आंवले का एक पत्ता घर के मंदिर या तिजोरी के पास रखें। यह उपाय शनि, राहु और केतु जैसे ग्रहों की नकारात्मक ऊर्जा को शांत करता है और घर में सकारात्मकता बढ़ाता है।

इन्हें भी पढ़ें:

दिवाली क्यों खास मानी जाती है?

यह मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने का सबसे शुभ समय होता है।

दीपक जलाने के लिए कौन-सी जगह सबसे उत्तम मानी गई है?

तुलसी या पीपल के पेड़ के नीचे सूर्यास्त के बाद दीपक जलाना शुभ होता है।

पूजा में कौन-से विशेष वस्त्र या सामग्री शामिल करनी चाहिए?

काली हल्दी, चांदी का सिक्का और कमलगट्टे की माला को पूजा में शामिल करें।

पीली कौड़ियों का उपाय कैसे करें?

11 पीली कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें और एक को अगले दिन बहते जल में प्रवाहित करें।