dwarkadhish temple of mathura ready for shravan month devotees banned withou tmasks

श्रावण मास के लिए मथुरा का द्वारकाधीश मंदिर तैयार, बिना मास्क के श्रद्धालुओं पर पाबंदी

श्रावण मास के लिए तैयार मथुरा का द्वारकाधीश मंदिर, बिना मास्क के श्रद्धालुओं पर पाबंदी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : July 25, 2021/1:12 am IST

मथुरा, (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा का प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर 25 जुलाई से शुरू हो रहे पवित्र महीने ‘श्रावण’ के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां कोरोना वायरस दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इस अवधि के दौरान विभिन्न धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

Read More News: NICU में 100 में से 26 बच्चों की हो जाती है मौत, अंबेडकर अस्पताल से सामने आए आंकड़े डराने वाले

अधिकारियों ने कहा कि बिना मास्क पहने किसी भी भक्त को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।

मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी राकेश तिवारी ने कहा, ‘भक्त भगवान कृष्ण और राधा को सोने और चांदी से बने तीन विशाल झूलों में देखेंगे।’

Read More News: गुरु शरणम बीजेपी! सियासी तौर पर गुरूपूर्णिमा मनाने के पीछे क्या है पार्टी का असल मकसद?

उन्होंने कहा कि दो झूले चांदी के बने हैं, जबकि तीसरा सोने से बना है।

तिवारी ने कहा कि इस महीने के दौरान, मंदिर में फलों, पत्तियों, फूलों, कपड़ों आदि से बने झूलों को भी स्थापित किया जाता है और उन्हें विभिन्न अवसरों पर प्रदर्शित किया जाता है।

अधिकारी ने बताया कि इन गतिविधियों के दौरान कोविड मानदंडों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

Read More News: पलायनवादी कौन? मानसून सत्र से पहले पक्ष-विपक्ष के बीच सियासी बयानबाजी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers