Ganesh chaturthi 2025 Date || Image- IBC24 News File
Ganesh chaturthi 2025 Date: रायपुर: भारत समेत पूरी दुनिया में 27 अगस्त से गणेश पूजन की शुरुआत होने जा रही है। महाराष्ट्र समेत भारत भर में इस विशेष पूजा की तैयारी शुरू हो चुकी है। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी यानी गणेश चतुर्थी 2025 का पर्व इस साल बुधवार को मनाया जाएगा। हिन्दू सनातन मान्यताओं के मुताबिक इस दिन गणपति बप्पा का स्वागत करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है। 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन के साथ किया जाएगा।
हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि 26 अगस्त दोपहर 1:54 बजे से शुरू होकर 27 अगस्त दोपहर 3:44 बजे तक रहेगी। उदया तिथि के हिसाब से पर्व 27 अगस्त 2025 (बुधवार) को मनाया जाएगा।
गणेश चतुर्थी के दिन पूजा के लिए सुबह 11:05 बजे से दोपहर 01:40 बजे तक का समय सर्वश्रेष्ठ माना गया है।
चंद्र दर्शन का वर्जन
Ganesh chaturthi 2025 Date: मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन अशुभ होता है। इस साल वर्जित चंद्र दर्शन का समय इस प्रकार है:
26 अगस्त: दोपहर 1:54 से रात 8:29 तक (6 घंटे 34 मिनट)
27 अगस्त: सुबह 9:28 से रात 8:57 तक (11 घंटे 29 मिनट)
READ ALSO: Aaj Ka Rashifal: महादेव की कृपा से बदलेगी इन चार राशि के जातकों की किस्मत, जीवन में आएगी खुशहाली
गणेशोत्सव का समापन 6 सितंबर 2025 को अनंत चतुर्दशी पर होगा. इस दिन विसर्जन के लिए कई शुभ चौघड़िया मुहूर्त उपलब्ध हैं- सुबह से लेकर देर रात तक।
इस साल गणेश चतुर्थी बुधवार को पड़ रही है, जो स्वयं गणपति का दिन है। साथ ही शुक्ल योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग जैसे शुभ संयोग इस दिन को और अधिक मंगलकारी बना रहे हैं।