Ganesh Chaturthi Tips : गणेश चतुर्थी पर बप्पा को अर्पित करें ये चीजें, हर लेंगे सारे कष्ट, बरसेगी कृपा

Ganesh Chaturthi Tips: गणेश चतुर्थी के आते ही बाजारों और घरों में रौनक दिखने लगती है। इस बार गणेश चतुर्थी 31 अगस्त के दिन पड़ रही है।

Ganesh Chaturthi Tips : गणेश चतुर्थी पर बप्पा को अर्पित करें ये चीजें, हर लेंगे सारे कष्ट, बरसेगी कृपा

blessings of Ganesha

Modified Date: November 29, 2022 / 04:24 am IST
Published Date: August 27, 2022 1:47 pm IST

नई दिल्ली : Ganesh Chaturthi Tips: गणेश चतुर्थी के आते ही बाजारों और घरों में रौनक दिखने लगती है। इस बार गणेश चतुर्थी 31 अगस्त के दिन पड़ रही है। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणपति भक्तों के घर विराजेंगे। इस 10 दिवसीय पर्व का समापन गणेश विसर्जन के साथ होता है। 10 दिनों तक गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है। कहते हैं कि गणेश चतुर्थी पर घर में बप्पा की स्थापना करने से वे भक्तों के सभी दुख हर लेते हैं और उनके सभी कार्य निर्विघ्न पूरे होते हैं।

यह भी पढ़े : भारतीय सेना ने संभाली जिम्मेदारी, भोपाल-नागपुर राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए पुल निर्माण शुरू 

Ganesh Chaturthi Tips:  शास्त्रों के अनुसार इन 10 दिनों में बप्पा धरती पर लोगों के बीच कृपा बरसाने आते हैं और 10 दिन बाद गणपति विसर्जन पर अपने लोक वापस चले जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन गणेश जी की कुछ प्रिय चीजों से मूर्ति सजाने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। गणेश जी भक्तों से प्रसन्न होकर उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

 ⁠

यह भी पढ़े : प्रदेश में कुकुरमुत्ते के जैसे खुल गए नर्सिंग कॉलेज…60 हजार छात्रों का भविष्य दांव पर, नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना 

आम के पत्ते

Ganesh Chaturthi Tips:  वास्तु शास्त्र में आम के पत्तों का विशेष महत्व बताया गया है। आम की पत्तियां घर में लटकाने से सकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है। कहते हैं कि बाहर से आने वाली हवा घर में घुसते समय आम की पत्तियों को छूती हुई अंदर आती है, तो वे सकारात्मक ऊर्जा साथ लाती है। कहते हैं कि गणेश जी की मूर्ति के आसापस आम के पत्ते रखने से आय के साधनों में कमी नहीं आती. साथ ही, घर में धन-धान्य बना रहता है।

यह भी पढ़े : PTI Exam 2022 : PTI भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम, जानिए डिटेल्स 

नीम की पत्तियां

Ganesh Chaturthi Tips:  हिंदू धर्म में नीम की पत्तियों को भी शुभ माना गया है। कहते हैं कि शनि देव को क्रोध को कम करने के लिए नीम के लकड़ी से हवन करना चाहिए। इससे वे प्रसन्न होते हैं और जातकों पर विशेष कृपा बरसाते हैं। कहते हैं कि गमेश जी के पास नीम की पत्तियां रखने से घर में नकारत्मकता नष्ट हो जाती है। साथ ही, सदस्यों में आपसी प्रेम और विश्वास की बढ़ोतरी होती है।

यह भी पढ़े : Asia Cup 2022: विराट कोहली एशिया कप से हो सकते हैं बाहर? खराब फार्म को लेकर टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी ने जताई चिंता

गुलहड़ का फूल

Ganesh Chaturthi Tips:  गणेश जी को लाल रंग के फूल अति प्रिय है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुड़हल के फूल नकारात्मरक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित करते हैं। मान्यता है कि अगर गणेश जी की मूर्ति को गुड़हल के फूलों से सजाया जाए, तो बिजनेस में तरक्की मिलती है। इसके साथ ही, नए अवसर भी प्राप्त होते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.