सपने में धन मिलना या खोना इस ओर करता है इशारा, भूलकर भी न करें नजरअंदाज
Getting or losing money in dreams indicates this सपने में धन मिलना या खोना इस ओर करता है इशारा, भूलकर भी न करें नजरअंदाज
Dhanwan Bannne Ke Sapne
Getting or losing money in dreams indicates this: नई दिल्ली। लोगों को रात को जो सपने आते हैं, वो अलग अलग होते हैं, हर सपने का अपना ही एक मतलब होता है, किसी को सपने में सांप दिखता है, तो किसी को पैसे, किसी को किसी की मौत दिखती है तो किसी को कुछ और, ऐसे में स्वप्न शास्त्र ही इन सपनों का मतलब बता सकते हैं। ये सपने कई बार आपके लिए शुभ संकेत लाते हैं तो कई बार अशुभ बनते हैं।
Read more: श्रद्धा मर्डर केस पर फूटा इस एक्ट्रेस का गुस्सा, आफताब को बताया…, देखें वायरल ट्वीट
क्या है सपनों में धन दिखने का मतलब
अगर आपको सपने में धन दिखता है तो उसका मतलब क्या होता है। क्या सपनों में धन का दिखना शुभ होता है या अशुभ। स्वप्न शास्त्र में इसके बारे में विस्तार से बताया गया है। शास्त्र के मुताबिक, अगर आप सपने में धन-दौलत को देखते हैं तो यह शुभ या अशुभ दोनों ही परिणाम दे सकता है।
Getting or losing money in dreams indicates this: अगर सपने में आप किसी से धन प्राप्त करते हुए दिखते हैं तो इसे शुभ संकेत माना जाता है। कहा जाता है कि इस प्रकार का सपना देखने वाले लोगों को जल्द ही धनलाभ होता है लेकिन अगर आप धन देते हुए दिखते हैं तो मतलब आपके हाथ से धन जाने वाला है।
इस तरह से अगर सपने में नोट दिखते हैं तो मतलब आपका बैंक एकाउंट भरने वाला है, आपकी आर्थिक तंगी दूर होने वाली है, अगर आप बैंक में पैसा जमा करते हुए दिखे तो मतलब आय होने वाली है। आप अमीर बनने वाले हैं। इस तरह का सपना शुभ होता है। अगर सोने के सिक्के की खनक सुनाई देती है तो मतलब तंगी आने वाली है। फटे हुए नोट दिखते हैं तो मतलब कारोबार में घाटा होगा।

Facebook



