श्रद्धा मर्डर केस पर फूटा इस एक्ट्रेस का गुस्सा, आफताब को बताया…, देखें वायरल ट्वीट
Swara Bhaskar's anger erupted on Shraddha murder case श्रद्धा मर्डर केस पर फूटा इस एक्ट्रेस का गुस्सा, आफताब को बताया..., देखें वायरल ट्वीट
Swara Bhaskar's anger erupted
Swara Bhaskar’s anger erupted: नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस ने सभी को हिलाकर रख दिया है। देशभर में इसकी चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर लगातार यूजर्स इस मामले में बात कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी एक ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने श्रद्धा की हत्या करने वाले आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को राक्षस बताया है।
इस मामले में स्वरा ट्वीट करते हुए लिखती हैं,‘यह मामला कितना भयावह और दुखद है, इसके लिए कोई शब्द नहीं है। मेरा दिल इस बेचारी लड़की के लिए निकला जा रहा है, भयानक विश्वासघात जिसे वह प्यार करती थी और जिस पर वह भरोसा करती थी। आशा है कि पुलिस तेजी से अपनी जांच पूरी करेगी और उम्मीद है कि इस राक्षस को सख्त से सख्त सजा मिलेगी जिसका वह पूरी तरह से हकदार है।’

Swara Bhaskar’s anger erupted: खबरों की मानें तो आफताब फिलहाल जेल में है और उस पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। आरोप है कि आफताब अमीन पूनावाला ने कथित तौर पर अपनी लिव-इन प्रेमिका की हत्या कर दी थी और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटा था। उसने इन टुकड़ों को दिल्ली भर में फेंक दिया था।
सीसीटीवी फुटेज में 28 वर्षीय आरोपी आफताब को दक्षिण दिल्ली के महरौली पुलिस थाने की कोठरी में लेटा हुआ दिखाया गया है। इस कोठरी में एक अन्य आरोपी भी है। दिल्ली के इस सनसनीखेज मामले में आरोपी पर सख्त नजर रखी जा रही है।

Facebook



