Hanuman Chalisa Padhne ka Sahi Samay : 21 दिन लगातार यदि इस दिव्य समय में कर लिया हनुमान चालीसा का पाठ, तो शीघ्र ही पूर्ण होंगी मनोकामनाएं

If you recite Hanuman Chalisa continuously for 21 days during this divine time, then your wishes will be fulfilled soon

Hanuman Chalisa Padhne ka Sahi Samay : 21 दिन लगातार यदि इस दिव्य समय में कर लिया हनुमान चालीसा का पाठ, तो शीघ्र ही पूर्ण होंगी मनोकामनाएं

Hanuman Chalisa Padhne ka Sahi Samay

Modified Date: June 14, 2025 / 04:45 pm IST
Published Date: June 14, 2025 4:45 pm IST

Hanuman Chalisa Padhne ka Sahi Samay : ऐसे तो हनुमान चालीसा का पाठ रोजाना करना चाहिए, चाहे कोई भी समय हो, लेकिन यदि आप नियमित रूप से एक ही समय पर पाठ करते हैं, तो इसका अधिक लाभ मिलता है। हनुमान चालीसा का पाठ किसी भी समय किया जा सकता है, जब आपको समय मिले, लेकिन यदि आप किसी विशेष मनोकामना के लिए पाठ कर रहे हैं, तो मंगलवार या शनिवार को सुबह या शाम के समय पाठ करना अधिक शुभ माना जाता है आईये जानते हैं कि कब हनुमान चालीसा पाठ करने से हनुमान जी होते हैं अत्यंत प्रसन्न और देते हैं विशेष आशीष।

Hanuman Chalisa Padhne ka Sahi Samay

हनुमान चालीसा का पाठ करने का सबसे अच्छा समय सुबह 4 से 5 बजे के बीच (ब्रह्म मुहूर्त) माना जाता है, या रात को सोने से पहले। मान्यता है कि ब्रह्म मुहूर्त में हनुमान चालीसा का पाठ करने से बजरंगबली की कृपा से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होने लगती हैं ब्रह्म मुहूर्त में हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को सभी परेशानियों से निजात तो मिलने लगती है, साथ ही उसे हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल होने लगती है।

 ⁠

Hanuman Chalisa Padhne ka Sahi Samay
सुबह के चार बजे का समय…जब पूरी सृष्टि गहरे मौन में लीन होती है…चारों ओर गूंजती है केवल शुद्ध ऊर्जा की अनकही तरंगें। यह वही समय है जब आत्मा अपने उच्चतम स्तर पर होती है। जब ब्रह्मांड के रहस्य हमारी चेतना से सबसे अधिक जुड़े होते हैं। और यही वो घड़ी है जब हनुमान चालीसा का पाठ सबसे शक्तिशाली माना गया है।
अब ज़हन में आता है कि क्या सच में सुबह 4 बजे पाठ करने से कुछ विशेष होता है? क्या यह केवल एक धार्मिक परंपरा है या इसके पीछे कोई वैदिक वैज्ञानिक रहस्य छुपा है? तो चलिए…आज हम इस रहस्य के हर पहलू को विस्तार से समझते हैं, ब्रह्म मुहूर्त, हनुमान चालीसा और उसके पीछे छिपे अद्भुत रहस्यों की यात्रा पर सवार होते हैं।

Hanuman Chalisa Padhne ka Sahi Samay

अब ज़हन में आता है कि क्या सच में सुबह 4 बजे पाठ करने से कुछ विशेष होता है? क्या यह केवल एक धार्मिक परंपरा है या इसके पीछे कोई वैदिक वैज्ञानिक रहस्य छुपा है? तो चलिए…आज हम इस रहस्य के हर पहलू को विस्तार से समझते हैं, ब्रह्म मुहूर्त, हनुमान चालीसा और उसके पीछे छिपे अद्भुत रहस्यों की यात्रा पर सवार होते हैं।
हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है और भय, तनाव, और असुरक्षा की भावना कम होती है। हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान मिलता है और उसे मुश्किलों का सामना करने की हिम्मत मिलती है।

Hanuman Chalisa Padhne ka Sahi Samay

ह्म मुहूर्त में हनुमान चालीसा के पाठ से लाभ –
ब्रह्म मुहूर्त, जो सूर्योदय से लगभग डेढ़ घंटे पहले शुरू होता है, यानी सुबह के 4 से 5 बजे का समय, हनुमान चालीसा का पाठ करने का सबसे शुभ समय माना जाता है। इस समय वातावरण में सकारात्मकता अधिक होती है। मन शांत होता है… प्रकृति स्थिर होती है…और आत्मा, जाग्रत अवस्था में आती है। इस समय का महत्व केवल योग और ध्यान के लिए ही नहीं, बल्कि मंत्र-पाठ, जप और स्तुति के लिए भी सर्वोत्तम माना गया है।

———-

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें

Yogini Ekadashi Vrat Katha : योगिनी एकादशी के दिन इस कथा से मिलेगी समस्त पापों से मुक्ति,, इस कथा बिना अधूरा है योगिनी एकादशी व्रत

Shaniwar Ke Niyam : शनिवार के दिन इन कार्यों को करने से शनिदेव कर देंगे बर्बाद, आर्थिक तंगी के साथ हर तरफ मिलेगी नाकामयाबी..

Ambubachi Mela 2025 date & time : कामाख्या देवी मंदिर में कब लगने वाला है अम्बुबाची मेला? इस दौरान क्यों बंद किये जाते हैं मंदिर के कपाट?

Shivashtakam Stotram : जय शिवशंकर, जय गंगाधर.. पार्वती पति, हर हर शम्भो,, त्वरित फलदायी है महादेव शिव शंभू की ये एकमात्र सर्वश्रेष्ठ स्तुति

Rudrashtakam : रोज़ाना प्रातः श्री रुद्राष्टकम का पाठ सुनने मात्र से ही विफल हो जाएँगी सभी बुरी शक्तियां, भगवान शिव की बनी रहेगी विशेष कृपा

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.