Hanuman Janmotsav 2023

Hanuman Janmotsav 2023: कार्तिक माह की हनुमान जयंती आज, बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Hanuman Janmotsav 2023: कार्तिक माह की हनुमान जयंती आज, बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Edited By :   Modified Date:  November 11, 2023 / 04:02 PM IST, Published Date : November 11, 2023/4:02 pm IST

Hanuman Janmotsav 2023: देशभर में दिवाली की धूम है। धनतेरस के बाद आज दिवाली का दूसरा दिन नरक चौदस का है। आज के दिन यम देव की आराधना की जाती है। साथ ही आज हनुमान जयंती भी मनाई जाती है। सुनकर हैरानी होगी लेकिन हनुमान जयंती साल में दो बार मनाया जाता है। साल में दूसरी बार पड़ने वाली हनुमान जयंती नरक चतुर्दशी के दिन मनाई जाती है।

Read more: Narak Chaturdashi Upay: नरक चतुर्दशी के दिन करें ये उपाय, तरक्की में आ रही हर बाधा होगी दूर

नरक चतुर्दशी पर क्यों मनाई जाती है हनुमान जयंती

वायु पुराण के अमुसार,  कहा जाता है कि हनुमान जी का जन्म कार्तिक माह कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को दिन मंगलवार स्वाति नक्षत्र के मेष लग्न में हुआ है। हालांकि कार्तिक मास की चतुर्दशी तिथि के दिन छोटी दीपावली मनाई जाएगी। मान्यता है कि वीर बजरंगबली के पास इतनी शक्ति थी कि उन्हें उसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन जैसे ही लोगों उनको उनकी शक्ति के बारे में बताया तो उन्होंने सीता मैया को ढूंढने के लिए समुद्र लांघ कर लंका पहुंच गए थे। उन्होंने अपनी शक्ति से रावण को हिलाने का काम किया था। इतना ही नहीं संजीवनी बूटी को लेकर समुद्र पार किया था। सूर्य देवता को सेब समझ कर निगलने जा रहे थे, लेकिन देवताओं ने उन्हें रोक लिया। इसलिए कहा जाता है कि संकट मोचन की पूजा अर्चना करने से जीवन में संकट नहीं आता है।

हनुमान जन्मोत्सव पूजा 2023 मुहूर्त

इस साल नरक चतुर्दशी पर हनुमान पूजा 11 नवंबर को रात में होगी। इस दिन हनुमान पूजा का शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 45 मिनट से देर रात 12 बजकर 39 मिनट तक है।

हनुमान जन्मोत्सव की पूजा विधि

आज के दिन सुबह स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनें।
शुभ मुहूर्त के दौरान बजरंगबली की मूर्ति या प्रतिमा को लकड़ी की चौकी पर स्थापित करें, जिस पर पहले से ही पीले रंग का वस्त्र बिछा हुआ हो।
हनुमान जी के समक्ष घी का दीया जलाएं।
जल छिड़कर कच्चा दूध, दही, घी और शहद मिलाकर बजरंगबली का अभिषेक करें।

Read more: नरक चतुर्दशी पर बन रहा बेहद शुभ योग, खुलेंगे इन राशियों के किस्मत के द्वार, होंगे मालामाल

हनुमान जी को लाल या पीले रंग का कपड़ा, कलावा, फूल, धूप, अगरबत्ती और दीया आदि अर्पित करें।
इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ कर भक्त पूजा संपन्न कर आशीर्वाद पाने की कामना करें।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, IBC24 किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें।)

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें