हनुमान जी के इस मंत्र से होता है सभी कष्टों का निवारण, बस इन बातों का रखना खास ध्यान, वर्ना…

Hanuman ji powerful Mantra बेहद लाभकारी है हनुमान साबर मंत्र का जाप, हर इच्छाओं की होती है पूर्ती, इस बातों का करें पालन

हनुमान जी के इस मंत्र से होता है सभी कष्टों का निवारण, बस इन बातों का रखना खास ध्यान, वर्ना…

luck of these 4 zodiac signs that are most likely to get rich on Tuesday

Modified Date: June 9, 2023 / 03:26 pm IST
Published Date: June 9, 2023 3:26 pm IST

Hanuman ji powerful Mantra: हिन्दू धर्म में हनुमान जी को संकट मोचन कहा गया है। मंगलवार का दिन संकट मोचन हनुमान जी को समर्पित होता है। हमारे देश में हिंदू धर्म को मानने वाले लोग ज्यादा है। यहां हर दिन किसी ना किसी भगवान के लिए समर्पित होता है। मंगलवार को पूजा अर्चना करने से संकट मोचन हनुमान की कृपा उनके भक्तों पर सदैव बनी रहती है।

सभी कष्टों को करता है दूर

Hanuman ji powerful Mantra: इस दिन बजरंगबली की पूजा- अर्चना करने से आपके जीवन में सारे कष्टों का निवारण हो जाता है। इतना ही नहीं हनुमान जी के कई मंत्र है जिनके जाप से वह प्रसन्न होते हैं। ऐसे में इच्छा पूर्ती और सरल हनुमान भक्ति के लिए उनके साबर मंत्रों का जाप बहुत लाभकारी बताया गया है।

ये है शक्तिशाली मंत्र

Hanuman ji powerful Mantra: ‘हनुमान साबर मंत्र’ हनुमान जी का सर्वश्रेष्ठ शक्तिशाली मंत्र माना जाता है। इस मंत्र के जाप से बाधा का आध्यात्मिक इलाज किया जा सकता है। 5 शाबर मंत्रों का उल्लेख शास्त्रों में किया गया है लेकिन उनमें से सबसे खास ॐ नमो आदेश गुरु को, सोने का कड़ा, तांबे का कड़ा हनुमान वन्गारेय सजे मोंढे आन खड़ा है।

 ⁠

इच्छाओं की पूर्ती करता है ये मंत्र

Hanuman ji powerful Mantra: इस मंत्र के जाप से ही इच्छा की शीघ्र पूर्ती होती है। साथ ही रुकावटों से निजात मिलती है। कार्य भी जल्दी संपन्न होने लगते हैं। इसके जाप से नेगेटिव एनर्जी के संपर्क में आने से बचे रहते हैं। हर कष्ट से निजात पा सकते हैं।

दुश्मनों के षड्यंत्र से बचाता है

Hanuman ji powerful Mantra: इसके जाप मात्र से ही शत्रु के अनिष्टकारी षड्यंत्रों से बचे रहते हैं। आप सफलता का शिखर पा सकते हैं। लेकिन इसके जाप के लिए नियमों का पालन करना आवश्यक माना जाता है। आपको बता दें, आपको स्नान के बाद ही आसन पर बैठकर हनुमान जी के शाबर मंत्रों का जाप करना है।

ये भी पढ़ें- छात्रों के लिए खुशखबरी, बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टियां, इस वजह से लिया गया निर्णय

ये भी पढ़ें- गंगा जमना स्कूल मामले में बड़ा खुलासा, स्कूल से मस्जिद तक जाने का है खूफिया रास्ता, वीडियो वायरल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...