Happy Chhath Puja 2024 Wishes: ‘सात घोड़ों के रथ पर सवार सूर्य देवता आएं आपके द्वार, किरणों से भर जाए आपका घर संसार..’ इन खास संदेशों से दें छठ पर्व की बधाई
Happy Chhath Puja 2024 Wishes: Quotes, Images इन शुभ संदेशों के साथ प्रियजनों को दें छठ पर्व की शुभकामनाएं Happy Chhath Puja 2024
Happy Chhath Puja 2024 Wishes
Happy Chhath Puja 2024 Wishes: आज 5 नवंबर को नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है। 8 नवंबर को इस पर्व का समापन होगा। छठ का व्रत सबसे कठिन व्रत में से एक माना जाता है। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में कई तरह के प्रसाद बनाए जाते हैं। खरना के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है। इस शुभ अवसर पर लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भी भेजते हैं और स्वास्थ्य, सुख-शांति की कामना करते हैं। ऐसे में हम यहां कुछ शुबकामना संदेश के उदाहरण दे रहे हैं, जिससे आप अपने प्रियजनों को बधाई दे सकते हैं।
Read More: Chhath Puja Upay: छठी मईया को प्रसन्न करने के लिए जरूर करें ये उपाय, जल्द मिलेगा संतान का सुख, दूर होगी सारी परेशानियां
Happy Chhath Puja 2024 Wishes: Quotes, Images
छठी मैया का सदा बरसे आशीर्वाद और प्यार आपके जीवन की हर मुसीबतों का हो नाश, जिंदगी में हो खुशियों का वास। छठ पूजा की हार्दिक बधाई!
ठेकुआ लाओ, चावल के लड्डू, चढ़ाओ फल, खीर, नींबू, गन्ना और कद्दू, व्रत रखो और छठी मैया के गुण गाओ। छठ पूजा की शुभकामनाएं!
छठ पूजा आए बनकर उजाला, खुल जाए किस्मत का ताला, आप पर ऊपर वाला हमेशा रहे मेहरबान, यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला। छठ पूजा 2024 की बधाई!
सात घोड़ों के रथ पर सवार सूर्य देवता आएं आपके द्वार, किरणों से भर जाए आपका घर संसार.. मुबारक हो आपको छठ का त्योहार! Happy Chhath Puja
मंदिर की घंटी और पूजा की थालीनदि के किनारे सूरज देव की लालीआपके जीवन में आए खुशियों की बहारमुबारक हो आपको छठ का त्योहार। जय छठी मैया, शुभ हो छठ पूजा!
आपके जीवन में यह छठ पूजा भाग्य और सफलता लाएसूर्य देव की कृपा से ये दिन आपका बेहद शुभ हो। आप सभी को महापर्व छठ की शुभकामनाएं!

Facebook



