If you are troubled by financial constraints, then plant this plant in this direction of the house, money will be drawn like a magnet
Benefits of planting Lakshmana Plant: वास्तु शास्त्र में आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए कई कमाल के उपाय बताए गए हैं। धन प्राप्ति का ऐसा ही एक उपाय लक्ष्मणा के पौधे से जुड़ा है। इस पौधे को लक्षमण बूटी के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि घर में इस पौधे को लगाने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं और उस परिवार पर अपनी कृपा बरसाने लगती हैं।
Aghan month 2022: कल से शुरू होगा अगहन माह, श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए जरूर करें ये उपाय
Benefits of planting Lakshmana Plant: वास्तु शास्त्र में लक्ष्मणा पौधे की दिशा का भी वर्णन किया गया है। वास्तु के अनुसार, इस पौधे को घर की बाल्कनी में उत्तर-पूर्व दिशा में बड़े गमले में लगाया जाना चाहिए। इस दिशा में यह पौधा लगाने से ज्यादा पुण्यफल मिलता है।
Benefits of planting Lakshmana Plant: वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर आपके घर में वास्तु दोष हैं तो आप गमले में लक्ष्मणा का पौधा लगा लीजिए। ऐसा माना जाता है कि इस पौधे को लगाने से सारे वास्तु दोष दूर हो जाते हैं। इसके साथ ही अगर किसी ने आपके घर पर जादू-टोना करवा रखा है तो उसका असर भी खत्म हो जाता है।
Benefits of planting Lakshmana Plant: जिस घर में नकारात्मक शक्तियां हावी होती हैं, वहां पर परिवार के लोगों की बीच कलह बढ़ जाती है और छोटी-छोटी बात पर झगड़े होने लगते हैं। ऐसे में घर में लगा लक्ष्मणा का पौधा लगा लें तो बुरी शक्तियों का प्रभाव खत्म हो जाता है। इसके साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने से बिगड़े काम बनने लगते हैं।
Benefits of planting Lakshmana Plant: जिनका भाग्य रूठा होता है, ऐसे लोगों के लिए लक्ष्मणा का पौधा किस्मत की चाबी खोलने जैसा होता है। घर में यह पौधा लगाते ही आमदनी के नए स्रोत बनते जाते हैं। वाहन-संपत्ति खरीदने के योग बनते हैं। परिवार के साथ समय अच्छा बीतता है। बाहर घूमने का भी अवसर मिलता है।
भारी रजाई, कंबल साफ करने में हो रही परेशानी, करें ये आसान 3 उपाय
Benefits of planting Lakshmana Plant: जो लोग आर्थिक तंगी का सामना करते हैं, उनके लिए लक्ष्मणा का पौधा रामबाण का काम कर सकता है। ऐसा कहा जाता है कि यह पौधा धन को चुंबक की तरह खींचता है। जिस घर में यह पौधा लगा होता है, वहां से दरिद्रता दूर भाग जाती है और परिवार में सुख-समृद्धि आती है।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। IBC24 किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)