Khargone Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
भारतीय नौसेना ने की फायरिंग एक्सरसाइज की घोषणा
अरब सागर में एक बड़े स्तर की फायरिंग ड्रिल की घोषणा
फायरिंग ड्रिल करीब 96,000 वर्ग किलोमीटर में फैली होगी
फायरिंग ड्रिल की अधिकतम लंबाई 600 किलोमीटर तक होगी
गोवा और कारवार के बीच समुद्री क्षेत्र में होगी फायरिंग ड्रिल
भारत ने 8 जून से 11 जून 2025 तक NOTAM किया जारी
भोपाल
पुलिस कांस्टेबल भर्ती वर्ष 2023 फर्जीवाड़ा में पुलिस मुख्यालय की पीसी
IG लॉ एंड ऑर्डर अंशुमान सिंह ने दी जानकारी...
अभी तक 21 मामलों में 22 उम्मीदवारों पर FIR दर्ज की...
मुरैना में 7, शिवपुरी 6, श्योपुर 2, इंदौर दतिया ग्वालियर अलीराजपुर राजगढ़ शहडोल में 1–1 FIR...
आधार कार्ड वेंडर, सॉल्वर को आरोपी बनाया...
एक व्यक्ति ने एक से ज्यादा लोगों के लिए सॉल्वर का काम किया...
ज्वाइन करने आने वाले उम्मीदवारों की जांच की जा रही...
सरकारी विभाग, कर्मचारियों की मिली भगत सामने नहीं आई...
आधार कार्ड में अपडेट कर फर्जीवाड़ा किया...
चयन शाखा की जांच में फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ....
मुख्यमंत्री के निर्देश पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही...
अब तक 24 आरोपियो की गिरफ्तारी...
रायपुर।
साय सरकार का कल से 2 दिवसीय चिंतन शिविर
IIM रायपुर में कल से होगा चिंतन शिविर
देश के कई प्रसिद्ध विषय विशेषज्ञ देंगे व्याख्यान
"परिवर्तनकारी नेतृत्व व दूरदर्शी शासन" पर होगी चर्चा
संस्कृति,सुशासन व राष्ट्र निर्माण पर होगी चर्चा
"सुशासन से निर्वाचन तक" विषय पर होगी चर्चा
"समावेशी डिजिटल व्यवस्था" पर चर्चा होगी
सेवा,संकल्प और सीख पर सभी मंत्री करेंगे चर्चा
रायपुर ब्रेकिंग
महिला अपने पीड़ित पति को ठेले पर लेकर गंज थाने पहुंची
Fir दर्ज करने की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष गंज थाना पहुंचा
रायपुर जेल के कर्मचारी पर मारपीट का आरोप
रायपुर के रहने वाले एक युवक ने लगाया आरोप
पीड़ित का आरोप उससे फसाया गया
आपसी सामाजिक रंजिश के चलते जेल कर्मचारी पर मारपीट करने का आरोप
L
पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, "...इनको पता है कि यह लोग बिहार का भी विधानसभा का चुनाव हारने वाले हैं, तो उसकी भूमिका तैयार की जा रही है...हर बार जब-जब ये चुनाव हारे हैं, तब-तब इन्होंने नए बहाने तलाशने का काम किया है...अब यह मानकर चलिए कि उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में भी अपनी हार स्वीकार कर ली है..."
#WATCH पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, "...इनको पता है कि यह लोग बिहार का भी विधानसभा का चुनाव हारने वाले हैं, तो उसकी भूमिका तैयार की जा रही है...हर बार जब-जब ये चुनाव… pic.twitter.com/ScZLsKBvAI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2025
दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने राहुल गांधी के बयान पर कहा, "राहुल गांधी, कांग्रेस और कांग्रेस के नेता बुरी तरह से पराजित हुए हैं। जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है... मैं उन्हें सलाह देता हूं कि वे अपना आत्म-विश्लेषण करें..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने राहुल गांधी के बयान पर कहा, "राहुल गांधी, कांग्रेस और कांग्रेस के नेता बुरी तरह से पराजित हुए हैं। जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है... मैं उन्हें सलाह देता हूं कि वे अपना आत्म-विश्लेषण करें..." pic.twitter.com/75QwvoFnV7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2025
रामानुजगंज-
प्रशासनिक अमले पर अतिक्रमणकारियों ने किया पथराव
कोर्ट के आदेश पर कब्जा हटाने पहुंची थी टीम
कब्जाधारियों ने प्रार्थी के साथ भी की मारपीट
कब्जा हटाने समय मांग रहे थे अतिक्रमणकारी
दोनों पक्षों को समझाइश के बाद कब्जा हटाने दिया समय
प्रार्थी के जमीन पर कब्जा कर बनाया था मकान
रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 15 का मामला
हरदा-
मंत्री प्रहलाद पटेल को कांग्रेसियो ने दिखाए काले झंडे
टिमरनी बस स्टेशन चौक पर कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन
मुंग खरीदी शुरू नहीं करने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन
पुलिस ने सभी कांग्रेसियों को किया गिरफ्तार
पंच सरपंच सम्मलेन कार्यक्रम में पहुंचे थे मंत्री प्रहलाद पटेल
रायपुर: गृह मंत्री अमित शाह ने X में वीडियो पोस्ट किया
HM अमित शाह ने पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान
छग के DGP और बस्तर IG का किया सम्मान
नक्सल मोर्चे से जुड़े पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान
CM विष्णु देव साय, HM विजय शर्मा रहे मौजूद
कल दिल्ली दौरे के दौरान HM शाह ने किया सम्मान
मुझे शक है दीपक बैज कन्वर्ट हो गए हैं: अरविंद नेताम
मंत्री केदार कश्यप ने कहा
दीपक बैज कन्वर्ट हुए या नहीं वे खुद बताएंगे
दीपक बैज का वक्तव्य बताता है वे मत्तांतरण हो गए है
कांग्रेस विधायकों ने धर्मांतरण कराने वालों का समर्थन किया है
कांग्रेस आदिवासी संस्कृति के खिलाफ बात करती है
रायपुर: बेवरेजस कार्पोरेशन अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण
विस अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा
कांग्रेस सरकार ने शराब बिक्री में भ्रष्टाचार किया
कांग्रेस सरकार ने 2000 करोड़ रु का भ्रष्टाचार किया
इस बार ईमानदार व्यक्ति को बेवरेजस का अध्यक्ष बनाया
कवर्धा: साईबर ठगी का बड़ा खुलासा
आरोपी के खिलाफ 16 राज्यों में 56 केस हैं दर्ज
आरोपी पर 2 करोड़ 50 लाख का ठगी का है आरोप
साइबर ठगों के लिए म्युल अकाउंट में करते थे ट्रांजक्शन
ठगों से लेते थे 10% कमीशन
अकाउंट में 70 लाख रुपए है जमा
आरोपी नामदेव साहू सिंघनपुरी गांव का रहने वाला है
SP ने प्रेसवार्ता कर किया खुलासा
RSS मुख्यालय से लौटने के बाद अरविंद नेताम ने कहा
RSS को जानने में मैंने बहुत देरी की है
आदिवासी समाज को RSS से बहुत उम्मीद है
मोहन भागवत से धर्मकोड, डीलिस्टिंग पर चर्चा हुई है
मैंने कहा RSS समाज के विचारों को भी देखें
मोहन भागवत अपने संबोधन में आदिवासी 3 बार कहा है
जबकि RSS आदिवासियों को वनवासी रहती है
समाज का दबाव कि RSS अब आदिवासी कह रही है
RSS द्वारा आदिवासी कहना उनकी महानता है
रायपुर
अरविंद नेताम के ईसाई समाज में कन्वर्ट वाले बयान पर दीपक बैज
ये तो उनको पता लगाना चाहिए, ये उनकी जिम्मेदारी है
मैं आदिवासी हूं, क्या हूं, और क्या कर रहा हूं, कहा ज्वाइन किया ये उनकी जवाबदारी है
RSS मुख्यालय जाकर अगर वे RSS की भाषा बोलेंगे तो इसमें मेरी क्या गलती
कही ऐसा तो नहीं की उन्हें हो कोई प्रलोभन दिया गया हो
एक समय में वे हित की बात करते थे लेकिन अब वे रास्ते से भटक चुके है
सक्ती
रेत माफियओं पर प्रशासन की कार्रवाई
3 चेन माउंटेन को किया जब्त
अवैध उत्खनन कर रहे 3 लोगों पर FIR दर्ज
खनिज निरीक्षक ने बिर्रा थाने में कराई रिपोर्ट दर्ज
पूर्व में जब्त हुई गाड़ियों का सिल तोड़कर कर रहे थे उत्खनन
खनिज सचिव से शिकायत के बाद कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई
इंदौर : शिलांग में मौजूद सोनम के भाई से पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की फोन पर बात
गोविंद को सुरक्षा का दिलाया भरोसा
गृहमंत्री अमित शाह से भी शिवराज सिंह चौहान के फोन पर चर्चा होने की संभावना
रघुवंशी समाज का प्रतिनिधिमंडल शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने के लिए था पहुंचा
सीबीआई को केस देने को लेकर शिवराज सिंह चौहान से की गई चर्चा
इंदौर
शिलांग में मौजूद सोनम के भाई गोविंद को मिल रही धमकी
खुद की सुरक्षा के लिए गोविंद ने की शिलांग के पुलिस अधिकारियों से मुलाकात
परिवार ने जताई आशंका, 5 लाख का इनाम घोषित करने के बाद से चर्चाओं में है मामला
शिलांग के स्थानीय लोगों ने भाई को सावधान रहने के लिए कहा
बहन को खोज रहे भाई की सुरक्षा के लिए परिवार चिंतित
जबलपुर
रानीताल ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज़
मप्र के मुफ़्ती ए आज़म मौलाना मोह. मुशाहिद रजा कादरी ने अदा करवाई नमाज़
मप्र के मुफ़्ती ए आज़म मौलाना मुशाहिद रज़ा का बयान
देश मे चल रही फिरकापरस्ती चिंता की बात
देश मे हर बात पर हिंदू-मुस्लिम नहीं होना चाहिए
मुस्लिमों को ना किया जाए निगलेक्ट
हमनें मिलकर आज़ाद किया मुल्क और मिलकर करेंगे हिफाज़त
हम भी मुल्क पर अपनी जान करते हैं निसार
अल्लाह हर घर में पैदा करे कर्नल सोफिया कुरैशी जैसी बेटी
हमारा मुल्क बने दुनिया की नामी ताक़त यही मांगते हैं दुआ।
भोपाल
TIT रेप एवं ब्लैकमेलिंग मामले में SIT में जांच कर रहे अशोका गार्डन थाना प्रभारी हटाए गए
थाना प्रभारी अशोक गार्डन हेमंत श्रीवास्तव को भेजा गया लाइन
गंभीरता से जांच न करने के कारण की गई कार्रवाई
DCP जोन 1 प्रियंका शुक्ला ने आदेश किया जारी
महिला आयोग की टीम ने भी जांच पर उठाए थे सवाल
बेंगलुरु भगदड़ कांड अपडेट-
KSCA के सचिव और कोषाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
KSCA के सचिव ए. शंकर ने दिया इस्तीफा
कोषाध्यक्ष ई. जयराम ने अपने पद से दिया इस्तीफा
RCB की विक्ट्री परेड के दौरान भगदड़ में 11 लोगों की हुई थी मौत
भोपाल
दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह हो सकते हैं कांग्रेस से निष्कासित
राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दिया था बयान
AICC की अनुशासन समिति ने माना लक्ष्मण सिंह का बयान गैरजिम्मेदाराना
लक्षमण सिंह ने कहा था 'राहुल और जीजा रॉबर्ट वाड्रा का बचपना कब तक झेलेगी पार्टी
जबलपुर- बरगी में हत्याकांड
शराब के नशे में घरेलू विवाद पर वारदात
पति ने पत्नी और नाबालिग बेटी पर किया हमला
हमले में पत्नी राधा भूमिया की मौत
नाबालिग बेटी गम्भीर रूप से घायल
आरोपी रामजी भूमिया फरार
बरगी के पटेल तिराहे में देर रात वारदात
बरगी थाना पुलिस कर रही मामले की जांच।
रायपुर: मारपीट का मामला सामने आने के बाद SSP ने लिया एक्शन
अब क्लबों में महिलाओं को नहीं मिलेगी फ्री एंट्री और शराब
क्लबों/बार में फ्री एंट्री और शराब परोसने पर होगी सख्त कार्रवाई
SSP ने बैठक लेकर क्लब/बार संचालकों को दिए सख्त निर्देश
अब क्लबों में एंट्री फ्री नहीं देना, फ्री में शराब नहीं परोसने की दी हिदायत
सामाजिक सौहाद्र बनाकर रखने की दी हिदायत
महादेव घाट में युवक-युवतियों के बीच हुई थी मारपीट
पत्थलगांव: बालिका पर गिरी आंगनबाड़ी की छत
हादसे में बालिका के कमर और पीठ में आई चोट
हादसे के दौरान छोटी बहन के साथ खेल रही थी बालिका
आयुष्मान कार्ड बनवाने मां के साथ आई थी बच्ची
कांसाबेल विखं के ठाकुरटोली आंगनबाड़ी की घटना
Today Live News & Updates 7th June 2025: भारतीय नौसेना ने अरब सागर में एक बड़े स्तर की फायरिंग एक्सरसाइज की घोषणा की है। इसके लिए भारत ने 8 जून से 11 जून 2025 तक NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया है। यह नौसैनिक अभ्यास गोवा और कारवार के बीच समुद्री क्षेत्र में किया जाएगा। नौसेना की यह फायरिंग ड्रिल करीब 96,000 वर्ग किलोमीटर में फैली होगी, जिसकी अधिकतम लंबाई 600 किलोमीटर तक होगी।
बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें 2 हार्डकोर नक्सल लीडर भी शामिल हैं। यह मुठभेड़ नेशनल पार्क इलाके में हुई है। मौके से कई हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। यह नक्सल ऑपरेशन पिछले 3 दिनों से जारी है।
Today Live News & Updates 7th June 2025: पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “इसका मतलब है कि वे हार मान चुके हैं। हार मानने वाले लोग इसी तरह की बातें कर ते हैं… वे अपनी हार देखते हुए ऐसे बयान दे रहे हैं। अब बहुत लोग उनकी बातों पर विश्वास नहीं करते हैं, वे हल्की बात बोलते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “सबसे पहले आज हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं कि हमें आज उनके कारण नए टर्मिनल पर उतरने का मौका मिला।”
नई दिल्ली: शनिवार यानी आज सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु ऐतिहासिक जामा मस्जिद में नमाज़ अदा करने और ईद-उल-अज़हा मनाने के लिए उमड़ पड़े। पारंपरिक पोशाक पहने, श्रद्धालु भक्ति, एकता और उत्सव की भावना के साथ एक साथ आए, जो इस्लामी कैलेंडर के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है।
Today Live News & Updates 7th June 2025: बता दें कि, ईद की धूम पूरे देश में दिखाई पड़ रही है। अलग अलग राज्यों के मस्जिदों में भी नमाज अदा करने मुस्लिम समुदाय के लोग जुट रहे है। आज ईद-उल-अजहा के मौके पर दिग्गज नेताओं ने बधाई और शुभकामनायें भी प्रेषित की है।
VIDEO | Eid-ul-Azha 2025: People offer Namaz at Sunni Jama Masjid in Mumbai.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/gy6AO8CQZ0
— Press Trust of India (@PTI_News) June 7, 2025
VIDEO | Eid-ul-Azha 2025: People offer Namaz at Gandhi Maidan, Patna.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/ARjTL5HTMM
— Press Trust of India (@PTI_News) June 7, 2025
VIDEO | Eid-ul-Azha 2025: BJP leader Mukhtar Abbas Naqvi offers Namaz at Imamia Hall, Delhi.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/odBMgO6z2C
— Press Trust of India (@PTI_News) June 7, 2025
भारतीय नौसेना ने की फायरिंग एक्सरसाइज की घोषणा
अरब सागर में एक बड़े स्तर की फायरिंग ड्रिल की घोषणा
फायरिंग ड्रिल करीब 96,000 वर्ग किलोमीटर में फैली होगी
फायरिंग ड्रिल की अधिकतम लंबाई 600 किलोमीटर तक होगी
गोवा और कारवार के बीच समुद्री क्षेत्र में होगी फायरिंग ड्रिल
भारत ने 8 जून से 11 जून 2025 तक NOTAM किया जारी
भोपाल
पुलिस कांस्टेबल भर्ती वर्ष 2023 फर्जीवाड़ा में पुलिस मुख्यालय की पीसी
IG लॉ एंड ऑर्डर अंशुमान सिंह ने दी जानकारी...
अभी तक 21 मामलों में 22 उम्मीदवारों पर FIR दर्ज की...
मुरैना में 7, शिवपुरी 6, श्योपुर 2, इंदौर दतिया ग्वालियर अलीराजपुर राजगढ़ शहडोल में 1–1 FIR...
आधार कार्ड वेंडर, सॉल्वर को आरोपी बनाया...
एक व्यक्ति ने एक से ज्यादा लोगों के लिए सॉल्वर का काम किया...
ज्वाइन करने आने वाले उम्मीदवारों की जांच की जा रही...
सरकारी विभाग, कर्मचारियों की मिली भगत सामने नहीं आई...
आधार कार्ड में अपडेट कर फर्जीवाड़ा किया...
चयन शाखा की जांच में फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ....
मुख्यमंत्री के निर्देश पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही...
अब तक 24 आरोपियो की गिरफ्तारी...
रायपुर।
साय सरकार का कल से 2 दिवसीय चिंतन शिविर
IIM रायपुर में कल से होगा चिंतन शिविर
देश के कई प्रसिद्ध विषय विशेषज्ञ देंगे व्याख्यान
"परिवर्तनकारी नेतृत्व व दूरदर्शी शासन" पर होगी चर्चा
संस्कृति,सुशासन व राष्ट्र निर्माण पर होगी चर्चा
"सुशासन से निर्वाचन तक" विषय पर होगी चर्चा
"समावेशी डिजिटल व्यवस्था" पर चर्चा होगी
सेवा,संकल्प और सीख पर सभी मंत्री करेंगे चर्चा
रायपुर ब्रेकिंग
महिला अपने पीड़ित पति को ठेले पर लेकर गंज थाने पहुंची
Fir दर्ज करने की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष गंज थाना पहुंचा
रायपुर जेल के कर्मचारी पर मारपीट का आरोप
रायपुर के रहने वाले एक युवक ने लगाया आरोप
पीड़ित का आरोप उससे फसाया गया
आपसी सामाजिक रंजिश के चलते जेल कर्मचारी पर मारपीट करने का आरोप
L
पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, "...इनको पता है कि यह लोग बिहार का भी विधानसभा का चुनाव हारने वाले हैं, तो उसकी भूमिका तैयार की जा रही है...हर बार जब-जब ये चुनाव हारे हैं, तब-तब इन्होंने नए बहाने तलाशने का काम किया है...अब यह मानकर चलिए कि उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में भी अपनी हार स्वीकार कर ली है..."
#WATCH पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, "...इनको पता है कि यह लोग बिहार का भी विधानसभा का चुनाव हारने वाले हैं, तो उसकी भूमिका तैयार की जा रही है...हर बार जब-जब ये चुनाव… pic.twitter.com/ScZLsKBvAI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2025
दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने राहुल गांधी के बयान पर कहा, "राहुल गांधी, कांग्रेस और कांग्रेस के नेता बुरी तरह से पराजित हुए हैं। जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है... मैं उन्हें सलाह देता हूं कि वे अपना आत्म-विश्लेषण करें..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने राहुल गांधी के बयान पर कहा, "राहुल गांधी, कांग्रेस और कांग्रेस के नेता बुरी तरह से पराजित हुए हैं। जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है... मैं उन्हें सलाह देता हूं कि वे अपना आत्म-विश्लेषण करें..." pic.twitter.com/75QwvoFnV7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2025
रामानुजगंज-
प्रशासनिक अमले पर अतिक्रमणकारियों ने किया पथराव
कोर्ट के आदेश पर कब्जा हटाने पहुंची थी टीम
कब्जाधारियों ने प्रार्थी के साथ भी की मारपीट
कब्जा हटाने समय मांग रहे थे अतिक्रमणकारी
दोनों पक्षों को समझाइश के बाद कब्जा हटाने दिया समय
प्रार्थी के जमीन पर कब्जा कर बनाया था मकान
रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 15 का मामला
हरदा-
मंत्री प्रहलाद पटेल को कांग्रेसियो ने दिखाए काले झंडे
टिमरनी बस स्टेशन चौक पर कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन
मुंग खरीदी शुरू नहीं करने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन
पुलिस ने सभी कांग्रेसियों को किया गिरफ्तार
पंच सरपंच सम्मलेन कार्यक्रम में पहुंचे थे मंत्री प्रहलाद पटेल
रायपुर: गृह मंत्री अमित शाह ने X में वीडियो पोस्ट किया
HM अमित शाह ने पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान
छग के DGP और बस्तर IG का किया सम्मान
नक्सल मोर्चे से जुड़े पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान
CM विष्णु देव साय, HM विजय शर्मा रहे मौजूद
कल दिल्ली दौरे के दौरान HM शाह ने किया सम्मान
मुझे शक है दीपक बैज कन्वर्ट हो गए हैं: अरविंद नेताम
मंत्री केदार कश्यप ने कहा
दीपक बैज कन्वर्ट हुए या नहीं वे खुद बताएंगे
दीपक बैज का वक्तव्य बताता है वे मत्तांतरण हो गए है
कांग्रेस विधायकों ने धर्मांतरण कराने वालों का समर्थन किया है
कांग्रेस आदिवासी संस्कृति के खिलाफ बात करती है
रायपुर: बेवरेजस कार्पोरेशन अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण
विस अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा
कांग्रेस सरकार ने शराब बिक्री में भ्रष्टाचार किया
कांग्रेस सरकार ने 2000 करोड़ रु का भ्रष्टाचार किया
इस बार ईमानदार व्यक्ति को बेवरेजस का अध्यक्ष बनाया
कवर्धा: साईबर ठगी का बड़ा खुलासा
आरोपी के खिलाफ 16 राज्यों में 56 केस हैं दर्ज
आरोपी पर 2 करोड़ 50 लाख का ठगी का है आरोप
साइबर ठगों के लिए म्युल अकाउंट में करते थे ट्रांजक्शन
ठगों से लेते थे 10% कमीशन
अकाउंट में 70 लाख रुपए है जमा
आरोपी नामदेव साहू सिंघनपुरी गांव का रहने वाला है
SP ने प्रेसवार्ता कर किया खुलासा
RSS मुख्यालय से लौटने के बाद अरविंद नेताम ने कहा
RSS को जानने में मैंने बहुत देरी की है
आदिवासी समाज को RSS से बहुत उम्मीद है
मोहन भागवत से धर्मकोड, डीलिस्टिंग पर चर्चा हुई है
मैंने कहा RSS समाज के विचारों को भी देखें
मोहन भागवत अपने संबोधन में आदिवासी 3 बार कहा है
जबकि RSS आदिवासियों को वनवासी रहती है
समाज का दबाव कि RSS अब आदिवासी कह रही है
RSS द्वारा आदिवासी कहना उनकी महानता है
रायपुर
अरविंद नेताम के ईसाई समाज में कन्वर्ट वाले बयान पर दीपक बैज
ये तो उनको पता लगाना चाहिए, ये उनकी जिम्मेदारी है
मैं आदिवासी हूं, क्या हूं, और क्या कर रहा हूं, कहा ज्वाइन किया ये उनकी जवाबदारी है
RSS मुख्यालय जाकर अगर वे RSS की भाषा बोलेंगे तो इसमें मेरी क्या गलती
कही ऐसा तो नहीं की उन्हें हो कोई प्रलोभन दिया गया हो
एक समय में वे हित की बात करते थे लेकिन अब वे रास्ते से भटक चुके है
सक्ती
रेत माफियओं पर प्रशासन की कार्रवाई
3 चेन माउंटेन को किया जब्त
अवैध उत्खनन कर रहे 3 लोगों पर FIR दर्ज
खनिज निरीक्षक ने बिर्रा थाने में कराई रिपोर्ट दर्ज
पूर्व में जब्त हुई गाड़ियों का सिल तोड़कर कर रहे थे उत्खनन
खनिज सचिव से शिकायत के बाद कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई
इंदौर : शिलांग में मौजूद सोनम के भाई से पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की फोन पर बात
गोविंद को सुरक्षा का दिलाया भरोसा
गृहमंत्री अमित शाह से भी शिवराज सिंह चौहान के फोन पर चर्चा होने की संभावना
रघुवंशी समाज का प्रतिनिधिमंडल शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने के लिए था पहुंचा
सीबीआई को केस देने को लेकर शिवराज सिंह चौहान से की गई चर्चा
इंदौर
शिलांग में मौजूद सोनम के भाई गोविंद को मिल रही धमकी
खुद की सुरक्षा के लिए गोविंद ने की शिलांग के पुलिस अधिकारियों से मुलाकात
परिवार ने जताई आशंका, 5 लाख का इनाम घोषित करने के बाद से चर्चाओं में है मामला
शिलांग के स्थानीय लोगों ने भाई को सावधान रहने के लिए कहा
बहन को खोज रहे भाई की सुरक्षा के लिए परिवार चिंतित
जबलपुर
रानीताल ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज़
मप्र के मुफ़्ती ए आज़म मौलाना मोह. मुशाहिद रजा कादरी ने अदा करवाई नमाज़
मप्र के मुफ़्ती ए आज़म मौलाना मुशाहिद रज़ा का बयान
देश मे चल रही फिरकापरस्ती चिंता की बात
देश मे हर बात पर हिंदू-मुस्लिम नहीं होना चाहिए
मुस्लिमों को ना किया जाए निगलेक्ट
हमनें मिलकर आज़ाद किया मुल्क और मिलकर करेंगे हिफाज़त
हम भी मुल्क पर अपनी जान करते हैं निसार
अल्लाह हर घर में पैदा करे कर्नल सोफिया कुरैशी जैसी बेटी
हमारा मुल्क बने दुनिया की नामी ताक़त यही मांगते हैं दुआ।
भोपाल
TIT रेप एवं ब्लैकमेलिंग मामले में SIT में जांच कर रहे अशोका गार्डन थाना प्रभारी हटाए गए
थाना प्रभारी अशोक गार्डन हेमंत श्रीवास्तव को भेजा गया लाइन
गंभीरता से जांच न करने के कारण की गई कार्रवाई
DCP जोन 1 प्रियंका शुक्ला ने आदेश किया जारी
महिला आयोग की टीम ने भी जांच पर उठाए थे सवाल
बेंगलुरु भगदड़ कांड अपडेट-
KSCA के सचिव और कोषाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
KSCA के सचिव ए. शंकर ने दिया इस्तीफा
कोषाध्यक्ष ई. जयराम ने अपने पद से दिया इस्तीफा
RCB की विक्ट्री परेड के दौरान भगदड़ में 11 लोगों की हुई थी मौत
भोपाल
दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह हो सकते हैं कांग्रेस से निष्कासित
राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दिया था बयान
AICC की अनुशासन समिति ने माना लक्ष्मण सिंह का बयान गैरजिम्मेदाराना
लक्षमण सिंह ने कहा था 'राहुल और जीजा रॉबर्ट वाड्रा का बचपना कब तक झेलेगी पार्टी
जबलपुर- बरगी में हत्याकांड
शराब के नशे में घरेलू विवाद पर वारदात
पति ने पत्नी और नाबालिग बेटी पर किया हमला
हमले में पत्नी राधा भूमिया की मौत
नाबालिग बेटी गम्भीर रूप से घायल
आरोपी रामजी भूमिया फरार
बरगी के पटेल तिराहे में देर रात वारदात
बरगी थाना पुलिस कर रही मामले की जांच।
रायपुर: मारपीट का मामला सामने आने के बाद SSP ने लिया एक्शन
अब क्लबों में महिलाओं को नहीं मिलेगी फ्री एंट्री और शराब
क्लबों/बार में फ्री एंट्री और शराब परोसने पर होगी सख्त कार्रवाई
SSP ने बैठक लेकर क्लब/बार संचालकों को दिए सख्त निर्देश
अब क्लबों में एंट्री फ्री नहीं देना, फ्री में शराब नहीं परोसने की दी हिदायत
सामाजिक सौहाद्र बनाकर रखने की दी हिदायत
महादेव घाट में युवक-युवतियों के बीच हुई थी मारपीट
पत्थलगांव: बालिका पर गिरी आंगनबाड़ी की छत
हादसे में बालिका के कमर और पीठ में आई चोट
हादसे के दौरान छोटी बहन के साथ खेल रही थी बालिका
आयुष्मान कार्ड बनवाने मां के साथ आई थी बच्ची
कांसाबेल विखं के ठाकुरटोली आंगनबाड़ी की घटना