Jaya Ekadashi 2024 : कल रखा जाएगा जया एकादशी का व्रत, शुभ मुहूर्त से पूजा विधि तक सब कुछ जानें यहां

Jaya Ekadashi 2024 : हिंदू माह माघ में हर साल जया एकादशी का पर्व मनाया जाता है। जया एकादशी में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है।

Jaya Ekadashi 2024 : कल रखा जाएगा जया एकादशी का व्रत, शुभ मुहूर्त से पूजा विधि तक सब कुछ जानें यहां

Jaya Ekadashi katha

Modified Date: February 19, 2024 / 11:35 am IST
Published Date: February 19, 2024 11:35 am IST

नई दिल्ली : Jaya Ekadashi 2024 : हिंदू माह माघ में हर साल जया एकादशी का पर्व मनाया जाता है। जया एकादशी में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी के नाम से जाना जाता है। जया एकादशी के दिन व्रत रखने से जीवन में शांति और आध्यात्मिक उर्जा आती है। इस साल यह व्रत 20 फरवरी को रखा जाएगा।

एकादशी तिथि में व्रत रखने के हिंदू पुराणों में बहुत से महत्त्व बताए गए हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण ने राजा युधिष्ठिर को इस व्रत के बारे बताया था। इस उपवास को करने से पिछले जन्म में किए गए पापों से निजात मिलता है। साथ ही मानसिक राहत और पीड़ा समाप्त होती है। इसलिए प्रत्येक साधक को इस दिन का उपवास जरूर रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: सूर्य की तरह चमकेगा इन 4 राशिवालों का भाग्य, भोलेनाथ की कृपा से मिलेगी हर कार्य में कामयाबी 

 ⁠

जया एकादशी शुभ मुहूर्त

Jaya Ekadashi 2024 : हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 19 फरवरी, 2024 को सुबह 08 बजकर 49 मिनट से शुरू होगी। साथ ही इसका समापन अगले दिन 20 फरवरी, 2024 सुबह 09 बजकर 55 मिनट पर होगा। सनातन धर्म में उदयातिथि का महत्व है इसलिए इसका उपवास 20 फरवरी दिन मंगलवार को रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें : Weather Update : घाटी में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट 

श्री हरि विष्णु का रूपम मंत्र

शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं,

विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्ण शुभाङ्गम् ।

लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम्,

वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम् ॥

विष्णु जी का गायत्री मंत्र

ॐ श्री विष्णवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि।

तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्॥

भगवान विष्णु पूजन मंत्र

मङ्गलम् भगवान विष्णुः, मङ्गलम् गरुणध्वजः।

मङ्गलम् पुण्डरी काक्षः, मङ्गलाय तनो हरिः॥

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.