Kal Ka Panchang 10 January 2026: कल रखा जाएगा मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और दुर्लभ संयोग

Kal Ka Panchang 10 January 2026: कल रखा जाएगा मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और दुर्लभ संयोग

Kal Ka Panchang 10 January 2026: कल रखा जाएगा मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और दुर्लभ संयोग

Kal Ka Panchang 10 January 2026 | Photo Credit: IBC24

Modified Date: January 9, 2026 / 07:09 pm IST
Published Date: January 9, 2026 7:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 10 जनवरी को सप्तमी से अष्टमी तिथि का परिवर्तन होगा
  • हस्त नक्षत्र से चित्रा नक्षत्र में बदलाव दोपहर बाद होगा
  • कालाष्टमी और कृष्ण जन्माष्टमी व्रत का विशेष महत्व रहेगा

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में लोगों के लिए कालाष्टमी और कृष्ण जन्माष्टमी का खास महत्व है, जिसका मासिक व्रत कल 10 जनवरी 2026 को रखा जाएगा। कालाष्टमी का व्रत जहां भगवान काल भैरव को समर्पित है, वहीं कृष्ण जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है। चलिए अब जानते हैं 10 जनवरी 2026 (Kal Ka Panchang 10 January 2026) के पंचांग के बारे में

तिथि

हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के अनुसार, कल 10 जनवरी की शुरुआत माघ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि से हो रही है, जिसका समापन सुबह 08:24 मिनट के आसपास होगा। सप्तमी तिथि के बाद अष्टमी तिथि का आरंभ होगा, जिसका समापन दिन के अंत के साथ ही होगा।

Kal Ka Panchang तिथि एवं पंचांग विवरण

तत्व विवरण
तिथि माघ मास, कृष्ण पक्ष सप्तमी (08:23 AM तक), तत्पश्चात अष्टमी
वार शनिवार
नक्षत्र हस्त (03:40 PM तक), तत्पश्चात चित्रा
योग अतिगण्ड (04:59 PM तक), तत्पश्चात सुकर्मा
करण बव (08:23 AM तक), बालव (09:17 PM तक), कौलव

सूर्य –चंद्र गोचर

ग्रह स्थिति
सूर्य धनु
चंद्र कन्या (04:52 AM, 11 जनवरी तक), तत्पश्चात तुला

सूर्य एवं चंद्र का समय

घटना समय
सूर्योदय 07:15 AM
सूर्यास्त 05:42 PM
चंद्रोदय 12:43 AM (11 जनवरी)
चंद्रास्त 11:35 AM

शुभ मुहूर्त एवं योग

मुहूर्त समय
ब्रह्म मुहूर्त 05:27 AM – 06:21 AM
प्रातः सन्ध्या 05:54 AM – 07:15 AM
अभिजित मुहूर्त 12:08 PM – 12:50 PM
विजय मुहूर्त 02:13 PM – 02:55 PM
गोधूलि मुहूर्त 05:39 PM – 06:07 PM
सायाह्न सन्ध्या 05:42 PM – 07:03 PM
अमृत काल 09:10 AM – 10:54 AM
निशिता मुहूर्त 12:02 AM – 12:56 AM (11 जनवरी)

अशुभ मुहूर्त

अशुभ काल समय
राहुकाल 09:52 AM – 11:10 AM
यमगण्ड 01:47 PM – 03:05 PM
आडल योग 03:40 PM – 07:15 AM (11 जनवरी)
दुर्मुहूर्त 07:15 AM – 07:57 AM
गुलिक काल 07:15 AM – 08:34 AM
गुलिक काल 07:57 AM – 08:39 AM
वर्ज्य 12:30 AM – 02:16 AM (11 जनवरी)
दिशाशूल पूर्व

इन्हें भी पढ़े:-

 ⁠

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।