Karwa Chauth Ki Aarti : करवाचौथ के दिन चौथ माता के कथा के पश्चात् ये आरती करना न भूलें अन्यथा पूजा रह जाएगी अधूरी
On the day of Karvachauth, do not forget to do this Aarti after the story of Chauth Mata, otherwise the worship will remain incomplete
Karwa Chauth Mata ki Aarti
Karwa Chauth Ki Aarti : करवाचौथ के दिन चौथ माता के कथा के पश्चात् ये आरती करना न भूलें अन्यथा पूजा रह जाएगी अधूरी। कथा के पश्चात् आरती करने से सौभाग्यवती होने का वरदान प्राप्त होता है और व्रत को और भी शुभ एवं सफल बनाता है।
Karwa Chauth Ki Aarti :आईये यहाँ पढ़ें करवाचौथ माता की आरती
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।। ओम जय करवा मैया।
सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी।
यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी।।
Karwa Chauth Ki Aarti
कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती।
दीर्घायु पति होवे , दुख सारे हरती।।
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।
Karwa Chauth Ki Aarti
होए सुहागिन नारी, सुख संपत्ति पावे।
गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे।।
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।
Karwa Chauth Ki Aarti
करवा मैया की आरती, व्रत कर जो गावे।
व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे।।
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।
———-
Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें
Dhanvantari Stotra : इस अतिआवश्यक एवं कल्याणकारी स्तोत्र के बिना अधूरी है धनतेरस की पूजा

Facebook



