Dhan Rajyog
नई दिल्ली : Vastu Tips For Lakshmi Idol : हिंदू धर्म मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है। कहते हैं कि जिन पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है उसे जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती। मां लक्ष्मी की कृपा से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। वहीं, आपकी जरा सी गलती मां लक्ष्मी को रुष्ट करने में भी देर नहीं लगाती। मां लक्ष्मी के नाराज होने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। साथ ही, व्यक्ति की कंगाल होता जाता है।
घर में अक्सर हम सभी देवी-देवताओं की मूर्ति या फोटो लगाते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर इन मूर्तियों को सही दिशा में लगा लिया जाए, तो ये व्यक्ति को शुभ फल प्रदान करती हैं। घर में मां लक्ष्मी की मूर्ति लगाते समय भी व्यक्ति को कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। अगर इन बातों को ध्यान में रखते हुए मां लक्ष्मी की मूर्ति रखी जाए, तो व्यक्ति को धनवान बनने में बिल्कुल भी समय नहीं लगता।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मां लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति हमेशा उत्तर दिशा में लगानी चाहिए। कहते हैं कि इस दिशा में मां लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति रखने से घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है।
Vastu Tips For Lakshmi Idol : लक्ष्मी जी की ऐसी तस्वीर घर के लिए सबसे ज्यादा शुभ मानी जाती है जिसमें वे विष्णु जी के साथ हों। इसके साथ ही माता की कमल पर बैठी हुई तस्वीर भी शुभ होती है। वहीं गणेश जी के साथ माता लक्ष्मी की तस्वीर का पूजन केवल दिवाली के दिन किया जाता है।
यह भी पढ़ें : ओबीसी और गुर्जर समाज की महापंचायत शुरू, आकाश गुर्जर को न्याय दिलाने की हो रही मांग
वास्तु शास्त्र में दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा माना जाता है.कहते हैं कि मां लक्ष्मी की मूर्ति कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं रखनी चाहिए।
Vastu Tips For Lakshmi Idol : शास्त्रों के अनुसार मां लक्ष्मी का स्वभाव चंचल है। वे कभी भी एक स्थान पर नहीं टिकती.इसलिए कहते हैं कि मां लक्ष्मी की कभी भी खड़ी हुई मूर्ति या तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए। कहते हैं कि घर में माता लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति या तस्वीर न रखें जिसमें उनका वाहन उल्लू दिखाई दे रहा हो। इससे घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है।