These zodiac signs will be rich after 3 Days
रायपुर: Luck of These 12 Zodiac Sign Will Become Rich with Shukra Gochar हिंदू धर्म में महानंदा नवमी के व्रत को काफी शुभ माना जाता है। यह व्रत माघ, भाद्रपद और मार्गशीर्ष के महीनों के दौरान पड़ने वाले शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रखा जाता है। पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महानंदा नवमी का व्रत रखा जाता है।
Luck of These 12 Zodiac Sign Will Become Rich with Shukra Gochar माना जाता है कि इस दिन अज्ञात कारणों से किसी के जीवन में सुख-समृद्धि की कमी हुई हो तो इस नवरात्र में नवमी के दिन महानंदा नवमी की पूजा व्रत तथा दान-मंत्र जाप करने से व श्री की देवी की पूजन विधि विधान से करने से दारिद्रय सामाप्त होकर संपन्नता तथा विष्णुलोक की प्राप्ति होती हैं।
मेष राशि –
लाभ में कमी मानसिक कष्ट दे सकता है।
आलस्य तथा भटकाव से शैक्षणिक स्थिति में गिरावट होगा।
व्यवसायिक पार्टनरषीप में विवाद तथा वित्तीय हानि हो सकता है।
वृषभ राशि –
मांगलिक कार्य में वित्तीय निवेष कर सकते हैं।
कार्य की प्रति अनिच्छा तथा आलस्य हो सकता है।
आकस्मिक धन हानि की संभावना
मिथुन राशि –
कम प्रयास में भी अच्छी सफलता आनंददायी होगी।
उच्च षिक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।
दोस्तों के बीच समय का अपव्यय
कर्क राशि –
गलत आदतें व्यवसायिक हानि दे सकता है।
धार्मिक कार्यो में निवेष की संभावना है।
ज्यादा स्पायसी आहार से स्वास्थ्य कष्ट संभव।
सिंह राशि –
आसपास के सभी खुष होने से मनोबल अच्छा होगा।
रूटिन में अनियमितता
स्वयं के प्रयास से व्यवसायिक उन्नति होगी।
कन्या राशि –
कार्य बढ़ाने हेतु निवेष कर सकते हैं।
सामाजिक प्रतिष्ठा तथा पारिवारिक सुख हेतु निवेष कर सकते हैं।
ब्लडप्रेषर तथा अनिद्रा के कारण स्वास्थ्य विपरीत हो सकता है।
तुला राशि –
व्यवसायिक स्थिति में पार्टनषीप के कारण तनाव संभव है।
शैक्षणिक कार्य में एकाग्रता तथा नये प्रयास सफलतादायी होगा।
नये अवसर तथा उसमें प्रयास से लाभ के कारण मनस्थिति अच्छी होगी।
वृश्चिक राशि –
काल्पनिकता होने से व्यवसाय में नई कल्पना लाभदायी होगी।
अध्ययन में बाधा हो सकती है।
स्वास्थ्य में कमी तथा सर्दी या बुखार से मन खराब रह सकता है।
धनु राशि –
नये कार्य हेतु निवेष की संभावना है।
इलेक्टानिक्स या भूमि, भवन में निवेष का अच्छा समय है।
चोट या दर्द से पीड़ित हो सकते हैं।
मकर राशि –
पार्टनरषीप में अच्छी स्थिति से व्यवसायिक ग्रोथ मिलेगी।
प्रतियोगिता या परीक्षा में अच्छे अवसर तथा आत्मविष्वास लाभ देगा।
हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्षन मानसिक प्रसन्नता देगा।
कुंभ राशि –
व्यवसायिक कार्य में बड़े भाई तथा दोस्तों का सहयोग
शैक्षणिक कार्य में व्यवधान आ सकता है।
निवेष में हानिदायक हो सकती है।
मीन राशि –
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी…
स्वास्थ्य में गिरावट तथा कष्ट संभव है।
महिला रिश्तेदार का आगमन…