शारदीय नवरात्रि पर बना दुर्लभ राजयोग, इन राशि के जातकों को होगा सबसे ज्यादा लाभ

These 3 zodiac signs will get luck with Goddess Shailputri नवरात्रि का आरंभ हो रहा है साथ ही आज चित्रा नक्षत्र का शुभ प्रभाव भी रहने वाला है।

शारदीय नवरात्रि पर बना दुर्लभ राजयोग, इन राशि के जातकों को होगा सबसे ज्यादा लाभ

These 3 zodiac signs will get luck with Goddess Shailputri

Modified Date: October 15, 2023 / 07:01 am IST
Published Date: October 15, 2023 7:01 am IST

These 3 zodiac signs will get luck : 15 अक्टूबर रविवार से नवरात्रि का आरंभ हो रहा है साथ ही आज चित्रा नक्षत्र का शुभ प्रभाव भी रहने वाला है। इतना ही नहीं रविवार के दिन पद्मा योग और त्रिग्रह योग भी बना हुआ है। ऐसे में टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मिथुन, कुंभ और मीन राशि के लोगों के लिए रविवार आर्थिक, पारिवारिक और सामाजिक मामलों में दिन बहुत ही लकी रहने वाला है। इन राशि के लोगों के एक के बाद एक सारे काम बनते जाएंगे।

Read more: Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि आज से शुरू, मां दुर्गा के जयकारों से गूंजेंगे मंदिर और पंडाल… 

मेष राशि

मेष राशि के लोगों के लिए रविवार का दिन टैरो कार्ड्स की गणना के हिसाब से सामान्य रहने वाला है आज आपको थोड़ा सामाजिक होने की जरूरत है। अपने पारिवारिक जीवन और व्यावसायिक जीवन में संतुलन बनाने की कोशिश करे।

 ⁠

कर्क राशि

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कर्क राशि के लोगों को रविवार के दिन व्यापार में कुछ अप्रत्याशित समय का सामना करना पड़ सकता है। आज किसी बात को लेकर ज्यादा घबराएं नहीं। बल्कि हनुमानजी की पूजा अर्चना करें उनकी पूजा करने से आपके बिगड़े काम बनेंगे।

Read more: Israel-Hamas War Update : ऑपरेशन ‘अजय’ के तहत चौथा जत्था पहुंचा भारत, 274 लोगों की हुई वतन वापसी, जानें कैसे हैं अभी इजरायल के हालात.. 

वृश्चिक राशि

These 3 zodiac signs will get luck : टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि रविवार के दिन वृश्चिक राशि के जातकों कार्यस्थल की किसी कामकाज में उलझें नहीं। साथ फोन पर किसी के भी साथ कार्यस्थल की बातें न करें। आज आपका पारिवारिक माहौल काफी शानदार रहेगा। सभी लोग हंसी खुशी के साथ अच्छा समय बीताते देखे जाएंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में